trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02832182
Home >>UP Crime

मैं जब होश में आई तो मेरे शरीर पर....विरोध किया तो जलती सिगरेट से दागा, लुलु मॉल के सीनियर मैनेजर पर रेप का आरोप

Lucknow News: यूपी में छांगुर बाबा धर्मांतरण गिरोह की गिरफ्तारी के बाद अब राजधानी लखनऊ स्थित लुलु मॉल (Lulu Mall) से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. युवती ने मॉल के सीनियर मैनेजर पर रेप का आरोप लगाया है.   

Advertisement
Lucknow News
Lucknow News
Preeti Chauhan|Updated: Jul 09, 2025, 09:23 AM IST
Share

Lucknow News: लखनऊ का लुलु मॉल एक बार फिर से विवादों में है.  लुलु मॉल के सीनियर मैनेजर फरहाज़ के ऊपर रेप और धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है. यहां काम करने वाली महिला कर्मचारी ने अपने ही सीनियर मैनेजर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने धर्मांतरण और रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी फरहाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सीनियर मैनेजर पर कई गंभीर आरोप
यहां काम करने वाली एक युवती ने अपने सीनियर मैनेजर पर कई गंभीर आरोप लगाए.आरोपी का नाम फरहाज उर्फ फराज है. पीड़िता के मुताबिक-लूलू मॉल के पीछ चाय की दुकान पर  मेरी उससे मुलाकात हुई थी जहां से वह मुझे सूर्यवंशी होटल ले गया. होटल के कमरे में मुझे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया. मैं बेहोश हो गई और सरफराज ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. मैं जब होश में आई तो मेरे शरीर पर एक कपड़ा नहीं था. जब मैंने पूछा तो उसने वीडियो दिखाते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दूंगा. फिर गालियां देकर कहने लगा कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो लीक कर दूंगा. वह ये दिखाकर मुझसे पैसे भी लेता रहा था. विरोध करने पर मारता पीटता था. इसके साथ ही धमकी भी दी कि अगर मैंने अपना धर्म नहीं बदला और मुसलमान नहीं बनी तो वो मुझे नौकरी से निकाल देगा.

आरोपी फरहाज गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 27 साल के मो. फरहाज उर्फ फराज के रूप में हुई है. वह अयोध्या के रामनगर का रहने वाला है. 8 जुलाई को आरोपी थाने पहुंचा, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और गिरफ्तारी की औपचारिकता के बाद न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया.

मॉल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ जारी
लखनऊ पुलिस और दक्षिणी जोन कमिश्नरेट की टीम ने साफ किया है कि इस मामले को सिर्फ व्यक्तिगत घटना नहीं माना जा रहा. अब पुलिस मॉल के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि कहीं यह किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है.

Read More
{}{}