trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02477185
Home >>UP Crime

वारणसी में सड़क पर फरसे वाले युवक का दिखा आतंक, कईयों को पहुंचाया अस्पताल, गुस्साई भीड़ ने थाने का किया घेराव

Varanasi News: वाराणसी में व्यस्त सड़क पर एक युवक फरसा लेकर आते जाते लोगों पर टूट पड़ा, और कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. 

Advertisement
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Oct 18, 2024, 12:08 AM IST
Share

Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब इलाके में गुरुवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक नेपाली युवक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर फरसा से हमला कर दिया. हमले में छह लोग घायल हो गए. जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और सैकड़ों लोग भेलूपुर थाने के सामने प्रदर्शन करने लगे.

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप
सूत्रों के मुताबिक, घटना की शुरुआत एक मामूली विवाद से हुई थी. बताया जा रहा है कि नेपाली मूल के आरोपी प्रकाश मांझी का कुछ युवकों से पहले से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि पहले भी उन युवकों ने प्रकाश पर टिप्पणी की थी. गुरुवार को विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद गुस्से में आकर प्रकाश मांझी फरसा लेकर आया और सड़क किनारे खड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया. हमले के दौरान पांच से छह लोग घायल हो गए, जिनमें चार लोगों को गंभीर चोटें आईं. 

घटना के बाद इलाके में तनाव 
हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोग भेलूपुर थाने पहुंच गए और हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी प्रकाश मांझी को गिरफ्तार कर लिया. 

भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है ताकि तनाव न बढ़े. भेलूपुर पुलिस ने घायल लोगों को तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां उनका इलाज जारी है. डीसीपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि हमले में शामिल आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. 

हमले के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा साफ देखा गया. वे इस तरह की हिंसा से परेशान हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को धार्मिक आधार पर देख रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ व्यक्तिगत विवाद का परिणाम है. 

स्थिति सामान्य लेकिन तनावपूर्ण
फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति है, और पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, और आश्वासन दिया है कि घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Crime News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2477178","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"Video: यमराज की तरह सड़क पर फरसा लेकर घूमता रहा सिरफिरा, कई लोगों को किया घायल","timestamp":"2024-10-18 00:10:05","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Varanasi/Dinesh Mishtra: वाराणसी में मामूली विवाद पर युवक ने फरसा से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला युवक नेपाली है. हमले में घायल चार को गहरी चोट लगी है. सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हमले के बाद आक्रोशित इलाके के लोगों भेलूपुर थाने पर घेराव किया है.

\n","playTime":"PT42S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1710ZUP_VNS_FARSA.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/man-with-axe-attacked-several-men-walking-on-road-in-varanasi-video-viral/2477178","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/10/18/3332473-varanasi.jpg?itok=eEGG5tba","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2477178","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"Video: यमराज की तरह सड़क पर फरसा लेकर घूमता रहा सिरफिरा, कई लोगों को किया घायल","timestamp":"2024-10-18 00:10:05","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Varanasi/Dinesh Mishtra: वाराणसी में मामूली विवाद पर युवक ने फरसा से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला युवक नेपाली है. हमले में घायल चार को गहरी चोट लगी है. सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हमले के बाद आक्रोशित इलाके के लोगों भेलूपुर थाने पर घेराव किया है.

\n","playTime":"PT42S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1710ZUP_VNS_FARSA.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/man-with-axe-attacked-several-men-walking-on-road-in-varanasi-video-viral/2477178","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/10/18/3332473-varanasi.jpg?itok=eEGG5tba","section_url":""}