trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02697325
Home >>UP Crime

Meerut Murder Case: कोई लॉयर लड़ने को तैयार नहीं था साहिल और मुस्कान का केस, अब ये धाकड़ वकील करेंगी दोनों की वकालत

Saurabh murder case: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल का केस लड़ने के लिए कोई वकील तैयार नहीं हो रहा था. इस बीच एक वकील का नाम सामने आया है. आइए जानते हैं उस वकील के बारे में..

Advertisement
meerut murder case
meerut murder case
Preeti Chauhan|Updated: Mar 28, 2025, 11:40 AM IST
Share

Meerut Saurabh murder case: सौरभ हत्याकांड मेरठ में एक सनसनीखेज मामला बन चुका है, जिसमें प्रेम-प्रसंग और साजिश के बहुत से पहलू सामने आए हैं. अब इस मामले में मुस्कान और साहिल को सरकारी वकील मिल गया है.  मुस्कान और साहिल की ओर से अब रेखा जैन न्यायालय में उनकी रक्षा के लिए दलीलें पेश करेंगी.  दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए वह जल्द जेल में मिलने जाएंगी.   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से रेखा जैन को नामित किया गया है. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक के माध्यम से सरकारी वकील की मांग की थी. इस अनुरोध के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय, मेरठ ने सरकारी वकील रेखा जैन को नियुक्त किया है. आइए जानते हैं कौन है रेखा जैन

रेखा जैन करेंगी मुस्कान और साहिल की पैरवी
रेखा जैन चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मेरठ हैं. इसी के साथ ही रेखा जैन के साथ डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल नासिर अहमद, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अम्बर सहारण और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल चंद्रिका कौशिक रेखा जैन को असिस्ट करेंगे. ये जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सचिव उदयवीर सिंह ने दी.  रेखा जैन जल्द जेल में जाकर साहिल और मुस्कान से बातचीत करेंगी और सौरभ हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद सौरभ और मुस्कान के बचाव में सुबूत जुटाएंगी. 

सरकारी वकील की थी मांग
जानकारी के मुताबिक, मुस्कान और साहिल दोनों के परिजनों ने पैरवी करने से मना कर दिया था. हालांकि मुस्कान ने पहले भी पैरवी के लिए सरकारी वकील मांग की थी. इसके लिए मुस्कान ने जेल अधीक्षक को प्रार्थना पत्र लिखा था. बताया जा रहा है कि मुस्कान की ही तरह साहिल का परिवार भी उससे नाता तोड़ चुका है और कोई कानूनी सहायता देने को तैयार नहीं है.

प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ कुमार राजपूत लंदन से लौटकर मेरठ आए थे.  3 मार्च को मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी.  बेडरूम में सोते समय मुस्कान ने पति के सीने में चाकू मारा। मौत के बाद शव को बाथरूम में ले गए। साहिल ने शरीर के चार टुकड़े किए.  शव के टुकड़ों को ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया. हत्या करने के बाद दोनों हिमाचल घूमने के लिए गए थे.

मेडिकल स्टोर पर पहुंची पुलिस
उधर,  मेरठ में सौरभ हत्याकांड मामले को लेकर रविवार को उस मेडिकल स्टोर पर भी पूछताछ की गई है जहां से उनकी पत्नी मुस्कान ने नशीली दवाएं खरीदी थी. इस बात की जांच की जा रही है कि मुस्कान ने किस तरह की दवाएं खरीदी थीं. ये दवाएं डॉक्टर द्वारा लिखी गई थीं या 'ओवर द काउंटर' दी गई थीं. 

मुस्कान-साहिल ने वेब सीरीज देखकर की सौरभ की हत्या की प्लानिंग, पढ़िए प्यार,सनक, तंत्र-मंत्र के पूरे खूनी खेल की कहानी

Meerut Murder Case: गर्दन धड़ से अलग और दोनों हाथ से कलाइयों, सौरभ के पेट के अंदर ये चीज देख कांपी डॉक्टरों की रूह

 

Read More
{}{}