अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेते हुए दो सगे भाइयों ने एक 55 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं हत्यारे भाइयों ने घटना को अंजाम देकर इंस्टाग्राम पर बाकायदा बदला लेने की पोस्ट भी वायरल की.
क्या है पूरा मामला?
घटना बुढ़ाना थाना क्षेत्र स्थित टांडा मांजरा गांव की है. जहां सोमवार को एक 55 साल के किसान रविंद्र सिंह की गांव के ही दो सगे भाई विक्की और निखिल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारे भाई घटना को अंजाम देकर बेखोफ मौके से फरार हो गए थे.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मर्तक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था.
20 साल पुरानी रंजिश का बदला
जानकारी के मुताबिक मृतक रविंद्र सिंह 20 साल पूर्व हत्यारों की मां को गांव से लेकर चल गया था. जिसके कुछ दिनों बाद हत्यारों की माँ तो घर वापस लौट आई थी लेकिन इज्जत का बदला लेने के लिए यह दोनों भाई तभी से तड़प रहे थे. जिसके चलते इन्होंने इस घटना को अंजाम देकर इंस्टाग्राम पर 20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेने की पोस्ट जारी करते हुए सनसनी फैलाकर पुलिस को खुली चुनौती दी.
एसएसपी का क्या कहना?
घटना को लेकर एसएसपी मुजफ्फरनगर ने कई टीमों का गठन कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगाया है. साथ ही एसएसपी मुजफ्फरनगर का कहना है कि इस घटना के आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें - 50 की उम्र में अवैध संबंध, प्रेमी संग मिलकर पति के 6 टुकड़े किये, बलिया में मेरठ जैसा हत्याकांड