अतुल सक्सेना/मैनपुरी : मैनपुरी में एक परिवार में 10 साल में 10 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. अब परिवार के 18 साल के युवक ने भी पेड़ से फंदा लगाकर जान दी है. वह जामुन खाने की बात कहकर घर से बहन का दुपट्टा लेकर निकला था. शाम तक वापस नहीं आया तो पिता ने उसकी तलाश शुरू की. पास के गांव की सीमा पर कंज के पेड़ पर उसका शव बहन के दुपट्टे के सहारे लटका मिला. इसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई.
एक ही परिवार में 10 लोगों ने दे दी जान
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के गांव सकत बेवर निवासी विधा देवी के परिवार को जैसे किसी की नजर लग गई हो. विधादेवी का पोता जितेंद्र रविवार सुबह 10 बजे घर से खाना खाकर खेतों की तरफ निकला था. उसने कहा था कि जामुन खाने जा रहा हूं, थोड़ी देर में लौट आऊंगा. धूप ज्यादा है इसलिए बहन का दुपट्टा लेकर जा रहा हूं, लेकिन वो काफी देर तक नहीं लौटा तो बेटा रामबरन खेतों की तरफ निकल पड़ा.
खेत में पेड़ से लटका मिला शव
दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि पास के गांव दहेड़ के बाहर ही सतेंद्र के खेत में बेटे का शव कंज के पेड़ पर फंदे के सहारे लटक रहा है. ये सुनते ही घर में चीख पुकार मच गई. जितेंद्र जो दुपट्टा घर से लेकर आया था, उसी के सहारे उसने फंदा लगाया था. जितेंद्र की मौत से ठीक 21 दिन पहले उसके चाचा बलवंत ने जहर खाकर जान दी थी. जितेंद्र की सगी बहन सौम्या ने 4 महीने पहले घर में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी.
घर में अब तक इन आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने सुसाइड किया
जितेंद्र के चचेरे बाबा शेर सिंह ने भी साढ़े चार महीने पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी. 5 साल पहले साल 2020 में चाचा मनीष ने फांसी लगाकर जान दी थी. 8 साल पहले साल 2017 में जितेंद्र के दूसरे चाचा पिंटू ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. 10 साल पहले साल 2015 में जितेंद्र के चाचा संजू ने जहर खाकर जान दे दी थी. परिवार में सूरजपाल, महिपाल और रामसिंह भी सुसाइड कर चुके हैं. एक ही परिवार में हो रही मौतों से गांव के लोगों में भी खौफ का माहौल कायम है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जितेन्द्र की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : 'नहीं खाऊंगा ये खाना...' दूल्हे ने मारी टेबल में लात, दुल्हन ने थमाई पर्ची और लौटा दी बारात
यह भी पढ़ें : Auraiya News: 20 लाख की स्कॉर्पियो में सूअर डालकर भागे, चोरी का CCTV वीडियो देख पुलिस भी हैरान