UP Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रही है. इस बीच पुलिस ने गाजीपुर, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर और मीरजापुर में मुठभेड़ के दौरान कई बदमाशों को दबोचा है. आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में ठक-ठक गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया तो अन्य जिलों में भी शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस के घेरने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
गाज़ीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
गाजीपुर: गाज़ीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव के पास सोमवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस और स्वॉट टीम को बड़ी सफलता मिली है. चार मई को एक निजी अस्पताल में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और दोनों बदमाशों को घायल कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
सीओ भड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने बताया कि अस्पताल फायरिंग के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों की पहचान की गई थी और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. जब पुलिस असलहे की बरामदगी के लिए उन्हें लेकर गई, तभी दोनों ने उसी हथियार से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली लगी. घायल बदमाशों की पहचान अमन यादव पुत्र अजय सिंह यादव, निवासी सकरा, और अमन यादव पुत्र अंगद यादव, निवासी बेलसड़ी, जनपद गाज़ीपुर के रूप में हुई है.
मामला दर्ज
दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इनके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, एक तमंचा और कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं. दोनों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि वे जेल जाने के डर से भागना चाहते थे और इसी डर में पुलिस पर गोली चला दी. फिलहाल मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.
आगरा में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
आगरा: आगरा पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है,आगरा पुलिस लगातार अपराधियों की धड़पकड़ को देर रात चेकिंग अभियान चला रही है,इसी दौरान थाना हरि पर्वत पुलिस ने कार से आते तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की लेकिन ये लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे,जिसके बाद पुलिस के पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी,पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों जावेद और दानिश के पैर में गोली लगी है,जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है जबकि एक अन्य को पुलिस ने दबोच लिया,पूछताछ में पता चला ये ठक ठक गैंग के गुर्गे हैं. जो मोबाइल चोरी और छीनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.
सहारनपुर में मुठभेड़ में एक घायल गौकश गिरफ्तार
सहारनपुर में दिन निकलते ही पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक गोकश को अरेस्ट किया है. पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और सेंट्रो कार भी बरामद हुई है. बदमाश ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी थी. जिसके बाद पुलिस ने काउंटर फायरिंग की. जिससे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है. मामला थाना बेहट क्षेत्र का है.
मीरजापुर में दो लुटेरे मुठभेड़ में घायल
मीरजापुर पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन लंगड़ा चलाते हुए दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. बीते दिनों थाना चील्ह क्षेत्रांतर्गत टेढ़वा व गोबरहा में बाइक सवार अज्ञात दो व्यक्तियों (बदमाशों) द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना की गयी थी. घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुटी पुलिस को देर रात वाहन चेकिंग के दौरान सफलता मिली. थाना चील्ह, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता चला कि अभियुक्तों प्रिंस तिवारी निवासी जगन्नाथपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही व पियूष पाण्डेय निवासी भवानीपुर डेढ़वा थाना गोपीगंज जनपद भदोही घटना में शामिल हैं. गिरफ्तारी में अभियुक्त पियुष पाण्डेय के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद राइटर मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया.
उन्नाव में चार लुटेरे गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो के लगी गोली, उन्नाव में दंपती से की थी लूट
उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में दंपती से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुटेरों को समदपुर-भावा मार्ग के पास से पकड़ा गया। तीन दिन पहले हसनगंज के गंज गांव निवासी बबलू अपनी पत्नी ममता और छोटी बेटी के साथ बारात में जा रहे थे। बहरौली जहांनपुर गांव के पास वन विभाग के जंगल में दो अपाचे बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपती से सोने के जेवरात और कीमती सामान लूट लिया.
गाजियाबाद लूट और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. साहिबाबाद रेलवे स्टेशन फ़ुट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मौके से मोटरसाइकिल दौड़ा दी. पुलिस टीम द्वारा पीछा किया जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी.
जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली. घायल बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम दानिश और वीरू बताया. दोनों के ऊपर लूट स्नैचिंग की घटनाओं के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे,एक जिंदा कारतूस,दो खोखा कारतूस, एक छीना हुआ मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल और 27000 रुपए बरामद किए हैं. दोनों बदमाशों ने साहिबावाद के पाइप मार्केट चौकी क्षेत्र में बैटरी इन्वर्टर की दुकान में बीती 8 तारीख को लूट की घटना को अंजाम दिया था.