Ghazipur Road Accident: यूपी के गाजीपुर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. कोतवाली इलाके के वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर रसूलपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया.
ऐसे हुआ हादसा
चश्मदीद ग्राम प्रधान कमलेश यादव और स्थानीय जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव ने बताया कि एक युवक बाइक पर दो महिलाओं और एक बच्ची को लेकर जा रहा था. बताया जा रहा है कि बाइक सवार मऊ के वनदेवी से दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर स्थित नसीरपुर क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप बनाए गए कट के पास वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी 700 गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार दूर जा गिरे, बाइक कार में फंसकर करीब 100 मीटर आगे जाने के बाद कार ट्रक से टकरा गई.
कार चालक को हिरासत में लिया
घायल चीखने-चिल्लाने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई, जहां डाक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि नंदगंज के बासुचक निवासी कुंती पाल का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.
हादसे में इनकी हुई मौत
मृतकों की पहचान शहर कोतवाली के नसीरपुर गांव निवासी चन्द्रज्योति पाल, उनकी नतिनी अस्मिता पाल और चंद्रज्योति की बहन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कार चालक हिरासत में है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने अंडर पास बनाने की मांग की
जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव ने बताया कि यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, क्योंकि यहां पर घनी आबादी है और यहां से लोग सड़क क्रॉस करके अक्सर जाते दिखते हैं और उसी में यह हादसा होता है. जिलाधिकारी को कई बार यहां अंडरपास बनाने के लिए ज्ञापन दिया है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें : Chandauli News: चंदौली में सनसनीखेज वारदात, दिनदहाड़े BJP नेता के भाई की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें : डॉक्टर है या जादूगर! बिना खून लिए थमा दी रिपोर्ट, आखिर स्वास्थ्य विभाग में चल क्या रहा?