लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में नदवा रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार बोलेरो ने फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की तलाश कर रही है.
ये भीषण सड़क हादसा रात 12:30 बजे के आसपास हुआ, जब तेज रफ्तार में हनुमान सेतु की ओर से एक बोलेरो आ रही थी. वहां डिवाइडर पर मजदूर सो रहे थे. तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर उन मजदूरों पर चढ़ गई और उन्हें रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा कर रुक गई. हादसे के बाद सूमो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल हुए अन्य दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. मृतकों में एक 20 वर्षीय युवक और एक 40 वर्षीय शख्स शामिल है. घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी. गाड़ी लखनऊ जनपद की, नंबर UP 32 EL 4582 से हुआ हादसा. पुलिस गाड़ी मालिक के आधार पर चालक की तलाश में जुटी है. हसनगंज थाना क्षेत्र के नदवा कॉलेज रोड का मामला. देर रात CSIR कॉलोनी के सामने हादसा हुआ. पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लिया. आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. खबर लिखे जाने तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. ये हादसा राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में हुआ.
सीतापुर में सड़क हादसा, एक की मौत
यूपी के सीतापुर में एक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में कोयले से भरा एक ट्रक मारुति वैन पर पलट गया. हादसे में वन में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई . ये हादसा महोली कोतवाली क्षेत्र के न 30 का है. बता दें शाहजहांपुर से कोयला भरकर ट्रक जा रहा तभी अचानक महोली तहसील के सामने ओवरटेक करने के चलते ट्रक वन पर पलट गया. पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया और रास्ता खाली कराया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.