trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02859345
Home >>UP Crime

UP Encounter: यूपी के चार जिलों में धड़ाधड़ एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर 6 आरोपियों को दबोचा

UP Encounter News: पराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. शामली, मेरठ, प्रतापगढ़ और महोबा में अलग-अलग हुई एनकाउंटर में पुलिस के हत्थे शातिर बदमाश चढ़े हैं. मुठभेड़ में कई बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चलाई गोली लगने से घायल हुए.

Advertisement
UP Encounter News
UP Encounter News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 29, 2025, 08:49 AM IST
Share

UP Encounter News: अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. शामली, मेरठ, प्रतापगढ़ और महोबा में अलग-अलग हुई एनकाउंटर में पुलिस के हत्थे शातिर बदमाश चढ़े हैं. मुठभेड़ में कई बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चलाई गोली लगने से घायल हुए.

शामली में पुलिस बदमाश की मुठभेड़
शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर देर रात पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई है. जनपद के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर पुलिस ने गोली लगने के बाद एक मुजफ्फरनगर निवासी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर हरियाणा के व्यापारी से लाखों रुपए साथियों के साथ लूटने का आरोप है.वहीं आरोपी के अन्य साथी शामली पुलिस द्वारा और दिल्ली पुलिस द्वारा पहले ही जेल में जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मेरठ- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी वसीम पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ. दोनों आरोपियों ने महिला से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी वसीम के ऊपर 13 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और मोबाइल को भी बरामद किया है. मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र का है.

प्रतापगढ़ में रेप के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़
प्रतापगढ़ में पुलिस और रेपिस्ट के बीच मुठभेड़ हो गई है. मामला जेठवारा थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात चेकिंग के दौरान दुष्कर्म के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो रेप के आरोपियों के पैर में गोली लगी. दोनों आरोपी रियाज और आतिफ को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. गिरफ्तार शातिर पर जेठवारा क्षेत्र की लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है, लड़की की शिकायत पर जेठवारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

महोबा-पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
महोबा में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो जाने पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाश द्वारा एक सप्ताह पूर्व व्यापारी को गोली कर लूट का प्रयास किया गया था. फिलहाल पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है.

Read More
{}{}