वेदेंद्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: जनपद आजमगढ़ में मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक हृदय विदारक घटना ने लोगों को झकझोर दिया. यहां एक मां ने अपनी 5 वर्षीय बेटी की मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी और अपने ढाई वर्षीय बेटे को भी मारपीट कर उसे भी मारने की कोशिश की. घायल बेटे को इलाज के लिए जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि पति से विवाद के बाद पत्नी ने सो रहे बच्चों पर हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है.
क्या है पूरी घटना
आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में गौरा गांव का निवासी सुनील यादव लखनऊ में वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है. वह अपने भाई मनीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले गांव में आया था. सोमवार को देर शाम सुनील की पत्नी ने अपने दोनों बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी. सुनील ने पत्नी को रोका, यह बात उसे अच्छी नहीं लगी और वह और उग्र होग गई.
फांसी लगाकर जान देने की कोशिश
गुस्से में उसने फंदे से लटककर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. देर रात जब घर में सब सो गये तो पत्नी अचानक उठी और अपनी 5 वर्षीय बेटी सान्वी की तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और ढाई वर्षीय बेटे कार्तिकेय पर भी हमलाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
घटना पर पुलिस ने बताया
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पाया गया कि महिला द्वारा पति से झगड़े को लेकर उसने बच्चों के साथ इस घटना को अंजाम दिया. परिजनों की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है. आरोपी महिला सरोज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, विधिक कार्रवाई की जा रही है
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: संबंध बना नहीं तो... विरोध करने पर होमगार्ड ने विधवा महिला को ईंट कूच कर मार डाला, शोर मचाती रही 10 साल की बेटी