Meerut: जिले के टीपीनगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी के होटल संचालक पर फायरिंग की घटना सामने आई है. एक किशोर होटल में कॉलगर्ल की मांग की जब स्टाफ ने मना कर दिया तो उसने हंगामा करते हुए होटल संचालक पर फायरिंग कर दी. होटल संचालक पर फायरिंग की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
घटना शुक्रवार रात की है. आरोपी युवक वेदव्यासपुरी स्थित एक होटल पहुंचा और कमर लेकर रुक गया. शाम को युवक ने होटल स्टाफ से कॉलगर्ल की मांग की. होटल स्टाफ ने कहा कि यह सुविधा यहां उपलब्ध नहीं है. इस पर आरोपी युवक होटल पर चिल्लाने लगा और हंगामा खड़ा कर दिया.
होटल स्टाफ ने संचालक को बुलाया. संचालक ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माना तो उसे पकड़कर होटल से बाहर निकाल दिया गया.
होटल संचालक को बुलाकर उस पर फायरिंग की
आरोपी युवक कुछ देर बाद आया और उसने होटल संचालक को आवाज देकर बाहर बुलाया. होटल संचालक को आते देख आरोपी युवक ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. होटल संचालक ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई. फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !