रुद्रप्रयाग/हरेंद्र नेगी: श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन लगातार नए प्रयास कर रहा है. देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से इस बार महिला और बुजुर्ग यात्रियों के लिए एक विशेष पहल की गई है.
वृद्धजनों और महिलाओं के लिए 25 गाड़ियां आरक्षित
सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच संचालित शटल सेवा ऐसी ही सुविधाओं में से एक है. जानकारी के मुताबिक इस वर्ष केदारनाथ यात्रा में कुल 225 वाहन शटल सेवा के लिए पंजीकृत किये हैं. इनमें से 25 गाड़ियां विशेष रूप से महिला एवं वृद्धजनों के लिए तय की गई हैं. इन वाहनों को विशेष स्टिकर से चिन्हित किया गया है ताकि यात्री आसानी से पहचान कर सकें.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में परिवहन विभाग ने महिलाओं और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए अलग से 25 गाड़ियों को आरक्षित किया है. यह सेवा सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक संचालित की जा रही शटल सेवा का हिस्सा है, जहां से तीर्थयात्री आगे की यात्रा आरंभ करते हैं.
प्रत्येक वाहन में औसतन 10 श्रद्धालु यात्रा कर सकते हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिला यात्रियों और उम्रदराज तीर्थयात्रियों को भीड़भाड़ से दूर सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिल सके.
बढ़ाई जा सकती हैं आरक्षित गाड़ियां
प्रशासन का कहना है कि यदि यह सेवा सफल रहती है और मांग बढ़ती है, तो भविष्य में आरक्षित गाड़ियों की संख्या और बढ़ाई जाएगी.
यह सुविधा न सिर्फ यात्रा को सहज बनाएगी, बल्कि महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं सम्मान का भी ध्यान रखेगी. तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें : केदारनाथ यात्रा में अजीब बीमारी से हड़कंप, घोड़े खच्चरों के इस्तेमाल पर लगी रोक, जानें क्या है एक्वाइन इन्फ्लूएंजा