Rural road connectivity: आने वाले समय में उत्तराखंड में आने जाने के लिए अच्छी सड़कें मिलेंगी. देवभूमि के 2645 गांवों के लिए सड़के बनाई जाएंगी. पहाड़ों पर इनटरनेट कनेक्टिवटी की परेशानी काफी है, तो ये दिक्कत भी दूर होने वाली है. उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत 2645 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है. मुख्य सचिव ने सड़क बनाने की गुणवत्ता और काम में तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.
दूरस्थ इलाकों के गांवों के लिए सड़कों की प्राथमकिता
जो गांव पिथौरागढ़ के दूरस्थ इलाकों के गांव हैं वहां इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए सड़कों को प्राथमिकता देने को कहा गया है. योजना की निगरानी के लिए इंस्पेक्ट टू परफेक्ट ऐप का उपयोग किया जा रहा है.
पहले चरण में 1370 किमी की 212 सड़कों की DPR
पहले चरण में 1370 किलोमीटर की 212 सड़कों की डीपीआर का अनुमोदन किया गया है, जिन पर काम चल रहा है. मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में हुई बैठक में पीएमजीएसवाई की समीक्षा की. बैठक में PMGSY के अधिकारियों ने राज्य में संचालित इस योजना की भौतिक प्रगति को लेकर प्रस्तुतीकरण भी दिया. बैठक में सचिव राधिका झा, सी रविशंकर व श्रीधर बाबू अद्दाकी, अपर सचिव अभिषेक रोहेला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
पिथौरागढ़ के दुर्गम क्षेत्र में इंटरनेट केनेक्टिविटी
पिथौरागढ़ के दुर्गम क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे हैं, जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जानी है तथा उसके लिए सड़क होना जरूरी है. मुख्य सचिव ने दूरस्थ क्षेत्रों के सड़क से वंचित इन गांवों को भी पीएमजीएसवाई से जोड़ने के दृष्टिगत होमवर्क करने और इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इंस्पेक्ट टू परफेक्ट एप
बताया कि विभाग द्वारा इंस्पेक्ट टू परफेक्ट एप विकसित किया गया है, जिससे योजना की रियल टाइम मानीटरिंग की जा रही है.