trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02665980
Home >>देहरादून

धारचूला में अचानक पहाड़ से मिट्टी और मलबे का सैलाब, मच गया हाहाकार, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

Pithoragarh Landslide News:  पिथौरागढ़ का धारचूला में तवाघाट लिपुलेख सड़क एक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गये. मजदूरों को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. 

Advertisement
धारचूला में अचानक पहाड़ से मिट्टी और मलबे का सैलाब, मच गया हाहाकार, रेस्क्यू  में जुटा प्रशासन
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 01, 2025, 07:26 PM IST
Share

Pithoragarh News: धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर नजंग के पास शनिवार दोपहर अचानक पहाड़ी दरकने से बड़ा हादसा हो गया. भूस्खलन के कारण सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य जारी है.

भूस्खलन में दबकर गई मजदूर की जान
यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ जब सड़क निर्माण कंपनी सारथी के मजदूर चाय पी रहे थे. तभी पहाड़ी से अचानक भारी बोल्डर और मलबा गिरने लगा, जिससे मजदूर बच नहीं पाए. नेपाल निवासी संतोष सिंह (पुत्र चंद्र सिंह, निवासी वार्ड नंबर 6, नौगाड़, दार्चुला) की मौके पर ही मौत हो गई.

5 घायल अस्पताल में कराये भर्ती
हादसे में पांच अन्य मजदूर भी घायल हो गए, जिनकी पहचान गणेश सिंह ठगुन्ना, वीरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, राकेश जोशी और सुरेश कुमार के रूप में हुई है. इनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को धारचूला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. कुछ मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. पांगला थाना पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रख रही है.

भूस्खलन से प्रशासन अलर्ट
बारिश के चलते इस क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है. जिला प्रशासन ने सड़क निर्माण कंपनियों को मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में अचानक आया सैलाब, 100 से ज्यादा पर्यटक फंसे, चीख पुकार के बीच चला बचाव अभियान

 

Read More
{}{}