trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02821760
Home >>देहरादून

चार धाम यात्रियों के लिए खुशखबरी! बारिश और भूस्‍खलन के चलते लगी रोक हटाई गई

Char Dham Yatra 2025: उत्‍तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्‍खलन हो रहा है. भूस्‍खलन के चलते चार धाम यात्रा रूट भी प्रभावित हो गया था. इसके चलते चार धाम यात्रा को कुछ घंटों के लिए रोकनी पड़ी थी. अब रोक को हटा दिया गया है. 

Advertisement
Chardham Yatra 2025
Chardham Yatra 2025
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 09:24 PM IST
Share

Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा पर रविवार को 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया था. इसे अब हटा लिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चार धाम यात्रा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है और यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि चार धाम यात्रा पर लगाया गया 24 घंटे का प्रतिबंध अब हटा लिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौसम की स्थिति के अनुसार वाहनों को रोकने या आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. 

चार धाम यात्रा शुरू 
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार को चार धाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. यात्रा स्थगित करने की जानकारी देते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने रविवार को बताया कि लगातार भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. लोगों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है. 

राहत बचाव दल को सक्रिय किया गया 
उन्होंने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया कि वे जहां हैं, वहीं रहें और स्थिति में सुधार होने तक केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने से बचें. संबंधित जिलों के प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और बचाव और राहत दल सक्रिय कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, "मौसम की स्थिति और मार्गों की समीक्षा के बाद आगे की यात्रा के बारे में निर्णय लिया जाएगा.  

बारिश और भूस्‍खलन से रास्‍ता बाधित 
श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थलों के लिए रवाना न हों. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण कई जगह मार्ग अवरुद्ध हैं. चार धाम यात्रा करने आए श्रद्धालुओं को मौसम संबंधी जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करने और यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है. प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव ने भी लोगों को बारिश के दौरान गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}