trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02196595
Home >>देहरादून

चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट, केदारनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट इस दिन खुलेंगे

Chardham Yatra 2024 : श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में मंगलवार को गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन का मुहूर्त तय किया गया. समिति के अध्‍यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के लिए कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया. 

Advertisement
Char Dham Yatra 2024
Char Dham Yatra 2024
Amitesh Pandey |Updated: Apr 09, 2024, 07:20 PM IST
Share

हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी : उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. नवरात्रि के पहले दिन केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान कर दिया गया. श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ के कपाट 10 मई को खोल दिए जाएंगे. वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई और गंगोत्री-यमुनोत्री  के कपाट अक्षय तृतीया को खोले जाएंगे. 

श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति कार्यालय में हुई बैठक 
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में मंगलवार को गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन का मुहूर्त तय किया गया. समिति के अध्‍यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के लिए कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया. उन्‍होंने बताया कि विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे. इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा. इससे पहले मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा से 9 मई को 12 बजकर 20 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. भैरव घाटी में रात्रि विश्राम के बाद डोली 10 मई सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. 

केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट 
वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेगा. यह तिथि महाशिवरात्रि के दिन तय की गई थी. केदारनाथ मंदिर के कपाट रोजाना सुबह 7 बजे खुलते हैं. केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तारीख 20 नवंबर, 2024 को भाई दूज है. केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के समय लंबी औपचारिक पूजा होती है. मुख्य पुजारी द्वारा पहली बार उद्घाटन पूजा करने के बाद ही तीर्थयात्री दर्शन कर सकते हैं. वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे. बता दें कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 मई 2024 को सुबह 7 बजे खुलेंगे.

यहां कराएं पंजीकरण 
उत्‍तराखंड की धामी सरकार ने चार धाम की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि 10 अप्रैल यानी कल से सभी धामों में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा. जो भी श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करना चाहता है वह आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/chardham-yatra-uttarakhand.php पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : केदारनाथ यात्रा पर खराब मौसम का साया, एवलॉन्च के कराण बाधित हुआ पैदल "केदारपथ"

यह भी देखें: Chardham Yatra News: खत्म हुआ चारधाम के भक्तों का इंतजार, केदारनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय
 

Read More
{}{}