हेमकांत नौटियाल/Uttarakhand Uttarlashi Dharali Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 का दिन आपदा लेकर आया. देखते ही देखते उत्तरकाशी का धराली गांव मलबे में तब्दील हो गया. मंगलवार को दोपहर में ऐसी तबाही आई, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया. महज 34 सेकेंड में ही खीर गंगा नाले में आई विनाशकारी बाढ़ ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है.100 से अधिक लोग लापता हैं. लापता लोगों में आम आदमी से लेकर सेना के जवान तक शामिल हैं. आईटीबीपी कमांडेट ने कहा कि धराली से 56 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
बारिश के हालात की समीक्षा
राजधानी देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम में लगातार अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं किस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया जा सकता है पूरे प्रदेश में बारिश के हालात की समीक्षा हो रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समीक्षा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा तथा राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री मी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है. लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियाँ समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
जगह-जगह सड़क धंस चुकी-बलूनी DFO उत्तरकाशी
रेस्क्यू टीम पहुंच नहीं पा रही हैं. कितने लोग फंसे हैं, सही से कहा नहीं सकता है. जगह-जगह सड़क धंस चुकी है.जो टीम कल पहुंची थी वो रेस्क्यू कर रही है. देखते है कब तक रोड क्लियर होगा.
राहत-बचाव के लिए 20 करोड़ रुपए की मंजूरी
उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की गई है.प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तरकाशी भेजा गया है.
डीएम की ओर से जारी आदेश
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि धराली में हुई तबाही को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कल यानी बुधवार 6 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया जाता है. इस आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आप बीती ऐसा कभी नहीं हुआ,आपदा ऐसा जख्म दे गई जो भुलाया नहीं जा सकता
उत्तरकाशी के धराली में आई महा जल प्रलय आपदा के बाद मुखवा निवासी एक प्रत्यक्षदर्शी ने पूरी घटना की आपबीती बताई. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि काफी होटल और आवासीय मकान सब बह गए और कई लोगों का पता नहीं चल रहा जब धराली में लोगों से संपर्क कर रहे तो संपर्क नहीं हो पा रहा है. 5 अगस्त 1977 को भी इसी प्रकार गंगा भागीरथी में बाढ़ आई थी और 5 अगस्त 2025 को धराली में ऐसा मंजर दिखा कि पूरा धराली गांव कुछ क्षण में खत्म हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मैने इतना भयानक दृश्य अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा. मां गंगा सभी को सुरक्षित रखे.
वहीं बताया जा रहा है कि धराली में बाढ़ आने के बाद हर्षिल में आर्मी कैंप को काफी नुकसान हुआ है और वहां पर बड़ी मात्रा में झील बन रही है और गंगा भागीरथी नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है गंगा भागीरथी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जब धराली में सैलाब आया तो कुछ ग्रामीण गांव के ऊपरी क्षेत्र में जान बचाने के लिए भागे और अपने आशियाने और होटल सहित गांव के भयानक मंजर को देखकर सभी दुखी है. धराली में जिधर भी देखो तो बस ऐसा जख्म है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता.
लोगों से घाटों से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील
हरिद्वार, उत्तराखंड: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण पुलिस ने लोगों से घाटों से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है. तेज़ मूसलाधार बारिश जारी गौला बैराज़ के अपस्ट्रीम मे भारी बारिश गौला के डाउनस्ट्रीम मे 14478 क्यूसेक पानी का बहाव उफान पर गौला नदी निचले इलाकों मे अलर्ट जारी किया गया लोंगो कोई सुरक्षित इलाकों मे जाने को कहा गया.
चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग निम्न स्थानों पर अवरुद्ध है
1- लामबगड एवं हनुमानचट्टी के बीच देवगनी में।
2- कंचन नाला बद्रीनाथ।
3- भनेरपानी पीपलकोटी।
4- कमेडा गौचर।
कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग बैनोली मे पेड टूटने के कारण अवरुद्ध है.
एम्बुलेंस की कई गाड़ियां अभी फंसी
उत्तरकाशी से भटवारी जाने वाले रास्ते धंस चुके हैं उसे फिर से खलोने की कोशिश जारी है. आईटीबीपी और एम्बुलेंस की कई गाड़ियां अभी फंसी हैं जिन्हे रेस्क्यू कार्य में लगाया जाना है.
ऋषिकेश-चंबा हाइवे हुआ बंद
प्लासडा के पास मलबा आने के चलते बंद हो गया है. मशीनों से मलबा हटाने का प्रयास जारी है