Uttarakhand News: उत्तराखंड के पांच लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. उत्तराखंड की धामी सरकार ने सभी विभागों में बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दिया है. मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. इसके बाद प्रदेश में सरकारी विभागों में हाजिरी को लेकर हेराफेरी नहीं चल सकेगी.
मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
दरअसल, मंगलवार को सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुई. उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी विभागों में अनिवार्य रूप से मायोमीट्रिक हाजिरी व्यवस्था लागू करने का निर्देश दे दिया. इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को अपनी संपत्तियों का ब्योरा देने को भी कहा गया है. मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के आदेश के मुताबिक, एक मई से सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक तरीके से कराई जाएगी.
समय से पहले लगा लें बायोमीट्रिक मशीनें
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अपने आदेश में कहा, यदि विभागों में बायोमीट्रिक मशीनें नहीं हैं तो समय रहते मशीनें मंगा लें. साथ ही सभी तरह की जरूरी तैयारियों को समय सीमा के अंदर पूरी कर लें. इतना ही नहीं जहां बायोमीट्रिक मशीनें में कुछ खराबी है तो उसे पहले ही ठीक कर लिया जाए. इसके अलावा अफसरों को चल अचल संपत्तियों का ब्योरा देना होगा. इन संपत्तियों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. धामी सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारी हाजिरी को लेकर हेराफेरी नहीं कर सकेंगे. साथ ही समय का भी ध्यान रखना होगा.
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Cabinet Meeting: धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी समेत इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
यह भी पढ़ें : जिलों के बाद धामी सरकार ने बदल दिए स्कूलों के नाम, लिस्ट में देखें देहरादून के अलावा किन जिलों के स्कूलों को मिला नया नाम