trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02698767
Home >>देहरादून

भ्रष्टाचार पर सख्त सीएम धामी, सालों से एक जगह जमे हुए अफसरों का होगा ट्रांसफर, हेल्पलाइन नंबर जारी

Uttarakhand Hindi News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री प्रदेश को भष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. आपको बता दे कि लंबे समय से तैनात अफसरों-कर्मचारियों के तबादले का निर्देश दिया है. आइए जानते हैं  हेल्पलाइन नंबर के बारे में...

Advertisement
CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
Zee Media Bureau|Updated: Mar 29, 2025, 01:13 PM IST
Share

Uttarakhand Hindi News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात अफसरों और कर्मचारियों के तबादले किए जाएं ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया में निष्पक्षता बनी रहे. 

भ्रष्टाचार के खिलाफ सघन जांच 
शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम धामी ने सभी विभागों को भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सघन जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता की गोपनीयता बनी रहे और यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो शिकायतकर्ता को प्रोत्साहित भी किया जाए.

प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी होंगे तैनात
मुख्यमंत्री ने पारदर्शी प्रशासन के लिए सभी विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए. ये भी कहा कि सभी विभाग विजिलेंस को पूरा सहयोग दें ताकि 1064 हेल्पलाइन की प्रभावशीलता बनी रहे.
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

पिछले तीन वर्षों में 66 ट्रैप किया गया
बैठक के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि पिछले तीन वर्षों में 66 लोगों को ट्रैप किया गया, जबकि 72 भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया. सबसे अधिक मामले राजस्व विभाग, पुलिस और विद्युत विभाग से सामने आए हैं. 

इसके अलावा, 2025 में हेल्पलाइन 1064 और वेबसाइट के माध्यम से 343 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिन पर कार्रवाई चल रही है. शिकायतकर्ताओं को राहत देने के लिए रिवॉल्विंग फंड के तहत ट्रैप की गई धनराशि वापस करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है, जिसमें वर्तमान में 33 लोगों को धनराशि वापसी की प्रक्रिया गतिमान है. 

और पढे़ं; पहाड़ों पर 15 किमी की ऊंची चढ़ाई, उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत परिक्रमा में उमड़े भक्त, बड़े मंदिरों से गुजरेगी पदयात्रा

कौन हैं IAS आनंद वर्धन, उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने

Read More
{}{}