trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02700766
Home >>देहरादून

कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़े करीब सैकड़ों लोग बीमार, अस्पताल में हुए भर्ती, हालचाल जानने पहुंचे सीएम धामी

Dehradun Latest News: देहरादून से नवरात्रि के दूसरे दिन हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर कुट्टू के आटे में मिलावट के कारण करीब 100 लोग अचानक बीमार पड़ गए. इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की.  

Advertisement
CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
Zee Media Bureau|Updated: Mar 31, 2025, 01:21 PM IST
Share

Dehradun Hindi News: उत्तराखंड के देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान उपवास रखने वाले लोगों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया, जब कुट्टू के आटे में मिलावट के कारण करीब 100 लोग अचानक बीमार पड़ गए. सभी मरीजों को तत्काल कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और उनके हालचाल जाने. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है. 

स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा टीम ने संदिग्ध आटे के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है.  इस घटना के बाद प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे खाने-पीने की चीजें खरीदते समय सावधानी बरतें और केवल प्रमाणित दुकानों से ही सामान लें. 

वहीं एक और मामला लक्सर के खेड़ी कला और निरंजनपुर गांव में कुट्टू के आटे से फूड पॉइजनिंग का आया. जहां 60 से ज्यादा लोग बीमार हुए, कई की हालत गंभीर है. उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ को हरिद्वार व ऋषिकेश रेफर किया गया. प्रशासन अलर्ट मोड पर है, जांच जारी है. 

और पढे़ं; भ्रष्टाचार पर सख्त सीएम धामी, सालों से एक जगह जमे हुए अफसरों का होगा ट्रांसफर, हेल्पलाइन नंबर जारी

 हिन्दू कैलेंडर से होगा सरकारी कामकाज, गजट-नोटिफिकेशन से लेकर दस्तावेजों तक विक्रम संवत और हिंदू नव वर्ष का माह लिखना अनिवार्य

Read More
{}{}