trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02721851
Home >>देहरादून

उत्तराखंड में यूपी जैसा एक्शन, फर्जी पहचान बताकर रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ धामी सरकार चलाएगी अभियान

Uttarakhand  Hindi News: सीएम ने प्रदेश में विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ कठोर कदम अपनाया है. आपको बता दें कि प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक अभियान चलाने और तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.    

Advertisement
CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
Zee Media Bureau|Updated: Apr 18, 2025, 03:49 PM IST
Share

Uttarakhand  Latest News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सुरक्षा और शांति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं. सीएम  ने स्पष्ट किया कि विदेशी घुसपैठियों और फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे राज्य में पनाह लेने वालों के खिलाफ अब ‘युद्ध स्तर’ पर कार्रवाई होगी. उन्होंने ये भी दोहराया कि इन घुसपैठियों को संरक्षण देने वाले लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम धामी ने  पुलिस से यह भी कहा कि आम जनमानस के साथ मित्रवत व्यवहार बनाएं रखें, लेकिन अपराधियों के दिल में कानून का खौफ बना रहना चाहिए. उन्होंने ड्रग माफिया, साइबर क्राइम और जमीनों से जुड़े भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई के संकेत देते हुए साफ़ कहा  कि कानून से खेलने वालों की अब खैर नहीं. 

कैंची धाम में दस दिन में बनेगा हैलीपेड
बैठक में नैनीताल के कैंची धाम क्षेत्र की ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीएम ने दस दिन के भीतर हैलीपेड निर्माण के निर्देश दिए. इस दौरान कहा कि दस दिन बाद वे स्वयं इस हैलीपेड का उपयोग करेंगे. 

पुलिस थानों का होगा आधुनिकीकरण
सीएम ने थानों के आधुनिकीकरण, पुलिस कार्मिकों के आवासीय प्रबंध और थानों के आसपास आधारभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि जमीन या अन्य मामलों में किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी.

पर्यटन सीजन के लिए विशेष तैयारियां
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने नैनीताल में अस्थायी पार्किंग और शटल सेवा शुरू करने, ट्रैफिक मॉडल को अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बनाने और यात्रियों की जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड व एसएमएस प्रणाली लागू करने के आदेश दिए. 

और पढे़ं: 

सड़क-मोहल्ले का नाम बदलने को लेनी होगी परमिशन, उत्तराखंड सरकार का नया आदेश

बाबा बौखनाग सुरंग कहलाएगी सिलक्यारा टनल, सीएम धामी ने देखा ब्रेकथ्रू, चारधाम यात्रियों को तोहफा

Read More
{}{}