trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02578981
Home >>देहरादून

उत्तराखंड के कई जिलों में बर्फबारी और शीतलहर का कहर, देहरादून में सभी स्कूल बंद

Uttarakhand Weather Update: देहरादून में शीतलहर के चलते जिला प्रशासन ने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों  में अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुखी टॉप से गंगोत्री तक बंद हो गया है. 

Advertisement
Uttarakhand Weather, Cold Wave in Dehradun
Uttarakhand Weather, Cold Wave in Dehradun
Zee Media Bureau|Updated: Dec 29, 2024, 04:29 PM IST
Share

Uttarakhand weather latest news:उत्तराखंड के देहरादून जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 4 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित कर दिया है.

शीतलहर के चलते स्वास्थ्य पर खतरा
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 29 दिसंबर को जिले में बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. लगातार बारिश और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने यह निर्णय लिया. 

28 दिसंबर से 4 जनवरी तक अवकाश
जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि देहरादून के सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्थान इस आदेश का पालन करें.

बर्फबारी से पर्यटन को बढ़ावा
जहां एक ओर शीतलहर से आमजन को दिक्कतें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाते पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. 

उत्तरकाशी में 30 गांव बर्फ से ढके
उत्तरकाशी जिले में 30 गांव बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं. हर्षिल-मुखवा, झाला मोटर मार्ग, जसपुर पुराली और सांकरी तालुका मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं. 

 

केदारनाथ में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी
केदारनाथ धाम, तुंगनाथ, मदमहेश्वर, दुगलविट्टा और चोपता में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गए हैं. दुगलविट्टा-चोपता क्षेत्र में मक्कू बैंड से आगे आवागमन पूरी तरह बाधित है.

पानी और बिजली की समस्या
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी और बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। लोग बर्फ पिघलाकर अपनी पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं। गंगोत्री क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

पर्यटकों के लिए आकर्षण, लेकिन मुश्किलें भी
भारी बर्फबारी ने केदारनाथ और चोपता जैसे पर्यटन स्थलों को आकर्षण का केंद्र बना दिया है। बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे हैं। हालांकि, दुगलविट्टा और मक्कू बैंड के बीच फंसे वाहनों को निकालने में पुलिस और डीडीआरएफ की टीम लगी हुई है. 

 

इसे भी  पढे़ं: Uttarakhand Weather Update: चमोली-रुद्रप्रयाग समेत इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, जानें वादियों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

उत्तराखंड जाने वाले टूरिस्ट ध्यान दें, अगले 2 दिन कहर ढाएगी बर्फबारी, नैनीताल-अल्मोड़ा से औली तक अलर्ट जारी

Read More
{}{}