trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02629561
Home >>देहरादून

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का आगाज, पढ़ें अभी कहां से कहां तक फर्राटा भर सकेंगे वाहन

Dehradun News: दिल्ली - देहरादून एक्सप्रेस-वे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. जिससे लोगों की आवाजाही सरल हो गई है. अभी एक्सप्रेस-वे के कुछ हिस्सों में काम चल रहा है. इस महिने सेक्शन- 4 को भी चालू कर दिया जाएगा.  

Advertisement
दिल्ली- देहारादून एक्सप्रेस वे हुआ शुरु
दिल्ली- देहारादून एक्सप्रेस वे हुआ शुरु
Zee Media Bureau|Updated: Feb 03, 2025, 02:05 PM IST
Share

Uttrakhand News: दिल्ली -देहरादून एक्सप्रेस वे के चौथे सेक्शन के लगभग साढ़े तीन किलोमीटर तक वाहन की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है एक्सप्रेस वे की सभी 6 लाइनों पर ट्राफिक दौड़ने लगा है ये डाटकली टनल से लेकर आशारोड़ी पोस्ट से शुरु कर दिया गया है दरअसल अभी तक इस लेन के आधे हिस्सें में सिर्फ एक तरफ की लेन से ही आने और जाने वाला ट्रैफिक चल रहा था. 

दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस वे हुआ चालू
दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस वे का चौथा एवं आखिरी सेक्शन यूपी के गणेशपुर गांव से लेकर देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट तक है. इस सेक्शन की लम्बाई 20 किलोमीटर तक है. सेक्शन 4 का काम पैकेज में बांटकर किया गया है. पैकेज -वन गणेशपुर से मोहंड कस्बे के समीप तक था. जिसकी लम्बाई 8.3 किलोमीटर है. ये पैकेज- टू मोहंड कस्बे के समीप से डाटकाली मंदिर टनल तक है. जिसकी लम्बाई लगभग 8.08 किलोमीटक तक है जबकि पैकेज -थ्री डाटकाली टनल से लेकर आशारोड़ी चेक पोस्ट तक है. जिसकी लम्बाई 3.4 किलोमीटर है. 

इस महीन चालू किया जाएगा सेक्शन-4
दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस -वे के चौथे सेक्शन का काम पूरा हो चुका है. दरअसल इस महीने ही सहारनपुर के गणेशपुर से आशारोड़ी तक इस सेक्शन में ट्रेफिक चालू करने की तैयारी हो चुकी है. इस काम को करने वाली संस्था इसकी सुरक्षा ऑडिट भी करवा चुकी है. अभी इसकी रिपोर्ट आनी बाकी  है. यहां का काम  पूरी हो चुका है. और इसे डाटकाली से लेकर गणेशपुर तक इसी महीने ट्रैफिक को पूरा करने की तैयारी है. अभी  दिल्ली के कुछ जगहों पर काम चल रहा है. देहरादून से लेकर डाटकाली टनल की चेकपोस्ट तक एक्सप्रेस- वे के कुछ हिस्सों को खोल दिया गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई है. 

और भी पढ़े: Uttarkashi Fire: उत्तरकाशी में लगी भयानक आग, कई मकान जलकर खाक

Read More
{}{}