trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02706231
Home >>देहरादून

Dehradun News: ​बलवीर घुनियाल, गीता रावत को खुशखबरी, धामी सरकार ने 18 नेताओं को सौंपे दायित्व, देखिए लिस्ट

Dehradun News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने और उनके सुचारू क्रियान्वयन के लिए 18 लोगों को महत्वपूर्ण विभागीय जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इससे योजनाओं की मॉनिटरिंग बेहतर होगी और आम जनता को अधिक लाभ मिलेगा.  

Advertisement
Dehradun news
Dehradun news
Preeti Chauhan|Updated: Apr 05, 2025, 06:49 AM IST
Share

Dehradun News: उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बार फिर से दायित्वों की पोटली खोली है. इस बार 18 नेताओं को दायित्व सौंपे हैं. एक हफ्ते के भीतर दायित्वों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें कई नेताओं के नाम शामिल हैं, जो लंबे समय से दायित्व बंटवारे का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले बीती 1 अप्रैल को सीएम धामी ने 20 नेताओं को दायित्व सौंपे थे. इस बार 18 बीजेपी नेताओं को विभागीय दायित्व सौंपा गया है.इस संबंध में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि कई नेताओं को दायित्व सौंपे हैं. इससे प्रदेश में विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी. साथ ही उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री धामी ने कई अनुभवी और योग्य व्यक्तियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है.

18 भाजपा कार्यकर्ताओं को बाँटे गए दायित्व

सीएम धामी ने कहा बाँटे गए विभागीय दायित्वों से प्रदेश में विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी तथा उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी

1.बलवीर घुनियाल उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति

2. सुरेन्द्र मोघा उपाध्यक्ष, उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड

3.भुवन विक्रम डबराल उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति

4. सुभाष बर्थवाल उपाध्यक्ष, राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद

5. पुनीत मित्तल उपाध्यक्ष, नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद

6. गिरीश डोभाल उपाध्यक्ष, प्रदेशीय मौन परिषद

7. गीताराम गौड उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद

8. डा. जयपाल उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति

9. देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति 10. अजीत चौधरी उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य किसान आयोग।

11. प्रताप सिंह पंवार उपाध्यक्ष, राज्य औषधीय पादप बोर्ड

12. जगत सिंह चौहान उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति

13. गीता रावत अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सतर्कता समिति

14. शंकर कोरंगा उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय जलागम परिषद

15. महेश्वर सिंह महरा उपाध्यक्ष, चाय विकास सलाहकार परिषद

16. सरदार मनजीत सिंह सह अध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति

17. नवीन वर्मा उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद्

18. अशोक नबयाल उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: औरंगजेबपुर का नाम शिवाजी नगर और मियांवाला हुआ रामजीवाला...उत्‍तराखंड में सीएम धामी ने 17 जगहों के नाम बदले

सायरा बानो बनीं उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक को दी थी चुनौती
 

 

Read More
{}{}