Uttarakhand Dhami Cabinet : उत्तराखंड की धामी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पास कर दिया गया. कैबिनेट बैठक में पेश 9 प्रस्तावों में से 8 पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी. गैरसैंण में होने वाले मानसून सत्र में करीब 5600 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. साथ ही कैबिनेट ने चीनी मिल में 68 मृतक आश्रित के पदों को भरने की मंजूरी दे दी. मृतक आश्रितों के पद भरने पर लगी रोक को हटा दिया गया है.
इन प्रस्तावों पर भी लगेगी मुहर
इसके अलावा चीनी मिल में एक, दो और तीन सीजन कर्मचारियों के मृतक आश्रितों पदों को भरने को लेकर अगली कैबिनेट में फैसला होगा. दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मचारियों के नियमीतीकरण के फैसले पर भी चर्चा की जाएगी. पांच साल की जगह 10 साल की सेवा को नियमीतीकरण का मानक माना जाएगा. नियमीतीकरण के लिए नियमावली बनाई जाएगी.