ED Raid on Harak Singh Rawat: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. इस मामले में कांग्रेस की तरफ से बयान सामने आया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि CBI और ED की छापेमारी देश के अंदर मजबूत नेताओं के ठिकानों पर की जा रही है. हकीकत तो यह है कि विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए सीबीआई और ED का घिनौना खेल किया जा रहा है. करन माहरा ने कहा झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश में क्या हुआ यह सबके सामने है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ क्या हुआ.
"बीजेपी ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए ED का किया इस्तेमाल"
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिंह ने कहा कि ईडी की यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है. अगर हरक सिंह रावत बीजेपी ज्वॉइन कर लें, तो कार्रवाई बंद हो जाएगी. जब तक भाजपा में थे, तब तक भ्रष्टाचार से मुक्त थे. अब कांग्रेस में आ गए हैं, तो भ्रष्टाचारी हो गए हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि हरक सिंह रावत पौड़ी और हरिद्वार दोनों सीटों से कांग्रेस की मजबूत दावेदार के रूप में माने जा रहे थे. लिहाजा भाजपा ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए ED का इस्तेमाल किया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के पॉलीटिकल एडवाइजर ने लगाया बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पॉलीटिकल एडवाइजर गुरदीप सप्पल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश के अंदर जो भी पार्टी मोदी सरकार को चुनौती दे रही है, केंद्र सरकार उन पार्टियों के नेताओं के लिए CBI और ED का इस्तेमाल कर रही है.
बता दें कि ईडी की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के तमाम विधायक और नेता हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे थे, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सिंह, कांग्रेस विधायक हरीश धामी, मदन बिष्ट, आदेश चौहान, निर्दलीय विधायक उमेश कुमार, हरक सिंह रावत शामिल हैं. हालांकि पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर के अंदर आने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद सभी लोग वहां से चले गए.
Harak Singh Rawat: विवादों के किंग हैं हरक सिंह रावत, यौन शोषण के आरोप से लेकर घोटाले तक पूरी कुंडली