trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02818584
Home >>देहरादून

मैं डरने वाला नहीं...उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने दिखाई हेकड़ी! ED ने कई घंटे दागे सवाल, जानें पूरा मामला

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी ने शुक्रवार को 3-4 घंटे तक सवाल जवाब किये. हरक सिंह रावत से यह पूछताछ जमीन खरीद के मामले और वन विभाग में कथित घोटाले के मामले में की गई. 

Advertisement
मैं डरने वाला नहीं...उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने दिखाई हेकड़ी! ED ने कई घंटे दागे सवाल, जानें पूरा मामला
Zee Media Bureau|Updated: Jun 27, 2025, 09:09 PM IST
Share

राम अनुज/ देहरादून: जैसे ही आज उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार को हाईकोर्ट से राहत मिली वैसे कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर जांच एजेंसियों के घेरे में आ गए हैं. कई साल पुराने सहसपुर भूमि खरीद प्रकरण में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच की कमान संभाल ली है. इसी क्रम में ईडी ने हरक सिंह रावत से करीब चार घंटे तक गहन पूछताछ की.

जमीन की खरीद और धन के स्रोत से जुड़ा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी की पूछताछ जमीन खरीद की प्रक्रिया और उसमें इस्तेमाल धन के स्रोत को लेकर केंद्रित रही. इससे पहले हरक सिंह रावत कुछ दस्तावेज ईडी को सौंप चुके थे, लेकिन एजेंसी को कुछ अहम बिंदुओं पर और स्पष्टीकरण चाहिए था. इसी के चलते उन्हें समन भेजा गया था.

हरक सिंह रावत का आरोप
पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई विपक्षियों की साजिश का हिस्सा है और इसका मकसद केवल उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना है.

टाइगर रिजर्व मामले में भी हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि हरक सिंह रावत को पहले भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़े मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. उस मामले में भी उन्होंने दस्तावेज सौंपे थे.

इस जांच में सिर्फ हरक सिंह ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी दीप्ति रावत, बहू अनुकृति गुसाईं रावत और कुछ नजदीकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा चुकी है.

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच  ईडी की इस कार्रवाई ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है और अब सबकी नजर इस जांच के आगामी कदमों पर टिकी है.

 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, वोटर लिस्ट में कहीं हो नाए जाए चूक, सुधार के लिए चला विशेष अभियान

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चार अहम प्रस्तावों को मंजूरी, मानसून सत्र से लेकर विशेष शिक्षक नियमावली तक लिए गए बड़े फैसले

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}