trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02874643
Home >>देहरादून

Dehradun News:जंगल से अचानक लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आ धमके गजराज, टोल बैरियर तोड़ा, डर के मारे भागे लोग

Dehradun Viral News: देहरादून में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गजराज नाराज हो गए. इसके बाद टोल कर्मियों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Dehradun News
Dehradun News
Pooja Singh|Updated: Aug 10, 2025, 11:22 AM IST
Share

Dehradun Viral News: देहरादून के डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गजराज ने आतंक मचा दिया. टोल प्लाजा पर शाम करीब 7:15 पर एक हाथी टोल प्लाजा पर पहुंचा. जहां उसने एक कार पर हमला कर दिया. फिर कार के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद कार में बैठे लोगो में चीख पुकार मच गई.

टोल प्लाजा पर हाथी का आतंक
दरअसल, लच्छीवाला नेचर पार्क की ओर से हाथी जंगल से निकला. फिर टोल प्लाजा के ऑफिस के पास आ गया. जिसके बाद वह मुड़कर वीआईपी लाइन पर रखे बैरियर को गिरा दिया और दोबारा जंगल की ओर जाने के लिए जैसे ही सड़क पार करने लगा. इसके बाद टोल प्लाजा पर खड़े वाहनों में से एक कार हाथी के आगे से जबरदस्ती निकलने लगा.

राहगीरों में अफरा-तफरी
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हाथी के आने से हड़कंप मच गया. टोल कर्मियों और राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. टोल कर्मी राकेश नौटियाल ने बताया कि आए दिन हाथियों के आने से यहां खतरा बना रहता है. शनिवार शाम को पहुंचे हाथी ने पहले टोल बैरियर पर हमला किया. इसके बाद एक गाड़ी को पलटने की कोशिश की. गनिमत रही कि इससे कोई हताहत नहीं हुई. 

यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की. 

यह भी पढ़ें: धराली में मची तबाही में संभल के दो युवक लापता, डेढ़ महीने पहले मजदूरी करने पहुंचे थे उत्‍तरकाशी

Read More
{}{}