सतीश कुमार/बाजपुर: जहां भरोसे की नींव होती है वहीं से जब धोखा निकल जाए, तो सिर्फ जेब नहीं — दिल भी टूटते हैं। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बैंक के नाम पर एक फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र चलाया जा रहा था और आम लोगों से लाखों की ठगी की गई.
जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला बाजपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी का है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को एक निजी बैंक का प्रतिनिधि बताकर नगर में ग्राहक सेवा केंद्र खोल लिया. आरोपी ने लोगों को खाता खोलने, लोन दिलवाने और दुकानों से उधार सामान दिलवाने के नाम पर ठगना शुरू कर दिया. जब दर्जनों ग्राहक केंद्र पहुंचे, तो वहां ताला लटका मिला. संचालक से कोई संपर्क नहीं हो पाया, जिससे गुस्साए लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया और पुलिस चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग की.
बताया जा रहा है कि संचालक ने कई दुकानदारों से बैंक के नाम पर लाखों का सामान भी उधार में ले लिया. जैसे ही सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव कुमार सैनी को मिली, वे मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के साथ मिलकर पुलिस को तहरीर सौंपी. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस फर्जीवाड़े ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग अब बैंक से जुड़े हर दावे को लेकर सतर्क हो गए हैं.
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि करीब एक महीने पहले ये ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया. हम व्यापारियों से खाते भरोसे में लेकर खुलवाए गए. हम व्यापारियों की करीब ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. हम लोगों ने इसमें लेन देन किया. फोन नहीं उठा रहा है. 10 से 12 व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ है.. लोगों का कहना है कि बैंक ने भी पल्ला झाड़ लिया है. व्यापारियों ने मांग की इस संबंध में कार्रवाई की जाए