trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02101479
Home >>देहरादून

Haldwani Violence: हल्द्वानी में 2 की मौत और 250 घायल, कर्फ्यू के बीच इंटरनेट भी बंद

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा में 2 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. आरोप है कि नगर निगम की जेसीबी भी उपद्रवियों ने तोड़ डाली. नगर निगम और स्‍थानीय पुलिस की कई गाड़ियां जला दी गईं.

Advertisement
Haldwani violence
Haldwani violence
Zee News Desk|Updated: Feb 09, 2024, 09:49 AM IST
Share
Haldwani Violence over Encroachment Update: उत्‍तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार देखते ही देखते बवाल मच गया. इंदिरा नगर के बनभूलपुरा इलाके में अवैध कब्‍जा कर बने मदरसे को हटाने के लिए नगर टीम पहुंची थी, जिस पर स्‍थानीय लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव में करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है. कई गाड़ियों में आग लगा दी. इस हिंसा में पहले तो चार लोगों की मौत की खबर थी लेकिन नैनिताल डीएम वंदना सिंह ने 2 की मौत की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि 250 के करीब लोग घायल हुए हैं.
 
आरोप है कि नगर निगम की जेसीबी भी उपद्रवियों ने तोड़ डाली. नगर निगम व स्‍थानीय पुलिस की कई गाड़ियां जला दी गईं. देर शाम तक उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में भी आग लगा दी. वहीं आगजनी की घटना के बीच पुलिस को उपद्रवियों को भगाने के लिए पैर में गोली मारने के आदेश भी जारी हो गए. इसी बीच फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना है.

अतिक्रमण हटाने को लेकर हिंसा
अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली दागने के आदेश जारी कर दिए और एक को गोली भी लगी. अब सूचना है कि प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगाया है. हालांकि, हल्द्वानी के बनभुलपुरा में हुए पथराव में 2 लोगों की मौत होने की खबर है, चारों बनभूलपुरा के रहने वाले थे और आगजनी व पथराव की घटना में शामिल थे. बताया जा रहा है कि अब तक 250 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.

वहीं, हल्‍द्वानी जिला प्रशासन का कहना है कि मदरसा और नमाज वाली जगह पूरी तरह से अवैध है. इसके पास करीब 3 एकड़ जमीन पर नगर निगम ने पहले ही कब्‍जे में ले लिया है. अवैध मदरसे और नमाज स्‍थल को सील कर दिया गया है. कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजकतत्वों को चिह्नित किया जा रहा है.
 
Read More
{}{}