trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02749898
Home >>देहरादून

उत्तराखंड में हेल्थ इमरजेंसी अलर्ट: डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल, 12 हजार बेड, ICU और वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश

 Health emergency alert in Uttarakhand: देश में इस समय युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं और इसको देखते हुए केंद्र सरकार राज्यों को भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे चुकी है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
 

Advertisement
 Health emergency alert in Uttarakhand
Health emergency alert in Uttarakhand
Preeti Chauhan|Updated: May 09, 2025, 02:15 PM IST
Share

Health emergency alert in Uttarakhand: ऑपरेशन सिंदूर के बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी कड़ी कर दी है.  विशेष रूप से चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.राज्य सरकार ने  सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश  दिए हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. बुधवार सात मई को सीएम धामी ने भी हाई लेवल मीटिंग की थी, जिसके बाद  ये आदेश जारी किया गया. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भी छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापस बुला लिया है.

ICU व वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर राज्य को सभी अस्पतालों में 12000 बेड चिह्नित करने और सभी आईसीयू व वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं. मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के बेसमेंट में आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अस्पतालों में रिजर्व बेड और पर्याप्त दवाइयां रखने को कहा गया है. 

पैरा मिलिट्री की 15 कंपनियां 
सुरक्षा बढ़ाने के लिए उत्तराखंड को पैरा मिलिट्री की 15 कंपनियां मिल चुकी हैं. सचिव गृह शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की है.  उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों को नए सिरे से चिन्हित कर वहां निगरानी और चौकसी कड़ी करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

यूपीसीएल में छुट्टी रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव के चलते देश के तमाम राज्यों में भी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में आपात स्थिति की संभावना को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश जारी हो गए हैं. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने मौजूदा स्थितियों को देखते हुए सभी कर्मचारी की छुट्टियां निरस्त करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद अब छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लौटना होगा.यूपीसीएल ने अपने आदेश में लिखा है कि वर्तमान में देश में आपात स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए अवकाश पर गए सभी कर्मचारी की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. साथ ही यह निर्देशित किया जाता है कि कॉर्पोरेशन में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अपना मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएगा.

Read More
{}{}