trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02808363
Home >>देहरादून

उत्तराखंड प्रशासन में बड़ी फेरबदला, कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, कई डीएम भी बदले गए

Uttarakhand IAS PCS Transfer: उत्तराखंड प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर से बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं. कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं. 

Advertisement
उत्तराखंड प्रशासन में बड़ी फेरबदला, कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, कई डीएम भी बदले गए
Zee Media Bureau|Updated: Jun 20, 2025, 12:00 AM IST
Share

Dehradun News: उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शासन ने गुरुवार देर शाम आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया, जिसमें कई जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को बदला गया है. इन तबादलों के जरिए राज्य सरकार ने प्रशासनिक गति को तेज करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

कई जिलों के डीएम बदले
प्रशासनिक फेरबदल के तहत रुद्रप्रयाग में प्रतीक जैन को नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि चंपावत की कमान मनीष कुमार को सौंपी गई है. प्रशांत कुमार आर्य अब उत्तरकाशी के डीएम होंगे, वहीं स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है. वर्तमान में पौड़ी के डीएम रहे आशीष कुमार को यूकाडा (UCADA) का दायित्व सौंपा गया है.

कई अधिकारियों के विभाग और जिम्मेदारियां बदली गईं
इस बीच, लंबे समय से जलागम विभाग देख रहे मुख्य सचिव आनंद वर्धन से यह जिम्मेदारी हटा ली गई है, पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सचिन कुर्वे से लेकर अब धीराज सिंह को दी गई है, जो अब तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संभाल रहे थे. श्रम विभाग  पंकज पांडे से हटा लिया गया है, जबकि सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी अब युगल किशोर पंत को दी गई है, जो लंबे समय से अहम जिम्मेदारी की प्रतीक्षा कर रहे थे.

पीसीएस अधिकारियों को भी मिले नये कार्यभार
पीसीएस अधिकारियों में भी बदलाव किए गए हैं.रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया है. शिव कुमार बरनवाल को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं रजा अब्बास को नगर आयुक्त देहरादून, फिंचाराम को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार, प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार, और देवेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है.

यह फेरबदल राज्य प्रशासन में नई ऊर्जा लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}