Uttarkashi Dharali Flood highlights Updates: उत्तरकाशी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही मच गई. पहाड़ का मलबा लोगों के घरों में घुस गया. उत्तरकाशी में आई तबाही से अबतक चार लोगों की मौत की खबर आ रही है. SDFR NDRF की टीमें राहत और बचाव में जुट गई हैं. धामी सरकार ने केंद्र सरकार से मदद के लिए दो हेलीकॉप्टर मांगे हैं. सीएम धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं और अधिकारियों से जायजा ले रहे हैं. सीएम धामी आंध्र प्रदेश से वापस देहरादून आ गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात की है. धामी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. उत्तरकाशी में आपदा पर पल-पल की अपडेट....
Uttarkashi Cloudburst Live: सेना के हेलीकॉप्टर तैयार
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में मौसम खराब होने के चलते फिलहाल एयर ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है. सेना के हेलीकॉप्टर ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ एयर बेस पर वायुसेना के 2 चिनूक, 2 Mi-17V5, 2 चीता और एक ALH ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Uttarkashi Cloudburst Live: धराली आपदा में सेना के जवान भी गायब
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में बादल फटने से हर्षिल क्षेत्र में स्थित सेना के एक कैंप से 8-10 भारतीय सेना के जवान भी लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं.
Uttarkashi Cloudburst Live: सेना के जवान लोगों को निकालने में जुटे
उत्तरकाशी : सेना के जवान बचाव कार्य में जुटे हैं. सेना ने 20 लोगों को बाहर निकाल लिया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बचाव कार्य में जुटी हैं.
Uttarkashi Cloudburst Live: सीएम धामी आंध्र प्रदेश से देहरादून पहुंचे
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आंध्र प्रदेश से वापस देहरादून आ गए हैं. उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम से हादसे पर जानकारी ली है. अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
Mobile Neyword crashed in Uttarkashi : धराली में मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में आई तबाही के बाद मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है. लोग अपनों के फंसे होने वालों की जानकारी लेने के लिए फोन मिला रहे हैं लेकिन किसी से बात नहीं हो पा रही है.
उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन की तीन तस्वीरें देखें
Uttarkashi rescue operation Started: सेना ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में तबाही के बाद सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
Uttarakhand | Indian Army personnel engaged in rescue operations after a landslide occurred near Dharali village, approximately 4 km from the Indian Army Camp at Harshil, at around 1:45 PM today.
So far, 15–20 individuals have been successfully evacuated, with the injured… pic.twitter.com/LwPn5HiBvw
— ANI (@ANI) August 5, 2025
Uttarkashi DM Left For Dharali: उत्तरकाशी के डीएम धराली के लिए रवाना हुए
उत्तरकाशी : धराली में मंगलवार दोपहर लगभग 1:40 बजे अचानक धराली खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान कितनी जनहानि और बचे लोगों के रेस्क्यू के लिए हर्षिल से सेना के जवान, पुलिस कर्मी, एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी, PWD भटवाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई है. डीएम भी रवाना हो गए हैं.
Uttarkashi Cloudburst Rain Alert: उत्तरकाशी में हो रही बारिश रेस्क्यू ऑपरेशन में बनी बाधक
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के धराली में तबाही के बाद बारिश भी हो रही है. पिछले एक घंटे से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने में भी दिक्कत आ सकती है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Uttarkashi Cloudburst helpline No: धामी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
उत्तरकाशी : धामी सरकार ने धराली गांव में आई आपदा के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
Uttarkashi Cloudburst Live: धराली में रात में जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के बादल फटने की घटना पर देहरादून में हाई लेवल की बैठक चल रही है. गृह सचिव शैलेश बगौली का कहना है कि हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. मिसिंग लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
Uttarkashi Cloudburst Live: भागीरथी नदी भी उफान पर
उत्तरकाशी : सुक्की के समीप बादल फटने की बात कही जा रही है. भागीरथी नदी का जलस्तर उफान पर है. निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा है. ईश्वर सबकी रक्षा करेंं.
Uttarkashi Cloudburst Live: आपदा कंट्रोल रूम से की जा रही निगरारी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और गढ़वाल मंडल के आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.
#WATCH उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और गढ़वाल मंडल के आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। pic.twitter.com/aJbb9dwDOn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
उत्तरकाशी हादसे पर सीएम धामी ने क्या कहा?
धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और… pic.twitter.com/EV2ykxQ0bA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
Uttarkashi Cloudburst Live: गृह मंत्री अमित शाह पल-पल की अपडेट ले रहे
उत्तरकाशी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा: "उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं,… pic.twitter.com/gDDWOww0C6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
Uttarkashi Cloudburst Live: मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने एसपी को रवाना किया
देहरादून: धराली में बादल फटने की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने कहा, "जिला अधिकारी और SP दोनों ही मौके के लिए रवाना हो गए हैं... जान-माल की क्षति होने की आशंका है... हम आकलन कर रहे हैं और जैसे ही हमें पता चलेगा कि स्थिति किस स्तर पर है, हम उसके अनुसार कार्य करेंगे... देखने से लगता है कि काफी नुकसान हुआ है. इसे लेकर जो भी कार्रवाई करनी होगी हम करेंगे."
#WATCH | देहरादून: धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने कहा, "जिला अधिकारी और SP दोनों ही मौके के लिए रवाना हो गए हैं... जान-माल की क्षति होने की आशंका है... हम आकलन कर रहे हैं और जैसे ही हमें पता चलेगा कि… pic.twitter.com/63xIEbPnXY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
Uttarkashi Cloudburst Live: गढ़वाल आयुक्त ने धराली हादसे पर दी जानकारी
उत्तरकाशी : गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर कहा, दिन में करीब 1.30 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई कि जनपद उत्तरकाशी में हर्षिल से 3 किलोमीटर आगे स्थित सप्त ताल से निकलने वाली क्षीर गंगा से तेज बहाव के साथ काफी बड़ी संख्या में मलबा बहकर आया...संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है, हताहतों के बारे में बता पाना संभव नहीं है. जिला अधिकारी और SSP भी मौके पर पहुंचने वाले हैं. NDRF और SDRF की टीमें भी वहां पर भेजी जा चुकी हैं... सारी चीजों के प्रबंध किए जा रहे हैं..."
#WATCH | देहरादून, उत्तराखंड: गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर कहा, "दिन में करीब 1.30 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई कि जनपद उत्तरकाशी में हर्षिल से 3 किलोमीटर आगे स्थित सप्त ताल से निकलने वाली क्षीर गंगा से तेज बहाव के साथ… pic.twitter.com/nfLpn03rsf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
Uttarkashi Cloudburst Live: देहरादून में अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया
उत्तरकाशी : आपदा प्रबंधन विभाग ने एक पत्र जारी किया है. इसमें देहरादून के एम्स, देहरादून के अन्य हॉस्पिटल में घायलों के लिए बेड को रिजर्व रखने को कहा है. उत्तरकाशी तक अधिकारी कर्मचारी हाई अलर्ट पर
Uttarkashi Cloudburst Live: आपदा कंट्रोल रूम में चल रही बैठक
देहरादून : धराली में आई तबाही को लेकर आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक चल रही है. एयर फोर्स की मदद से रेस्क्यू किए जाने की तैयारी है. केंद्र से भी दो हेलीकॉप्टर मांगे गए हैं.
Uttarkashi Cloudburst Live: धराली में आई तबाही को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उत्तरकाशी: धराली गांव में भारी नुकसान होने पर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. प्रभावित लोग 01374222126, 01374222722, 9456556431 पर जानकारी ले सकते हैं.
Uttarkashi Cloudburst Live: गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर की बात
उत्तरकाशी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा, उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी.
Uttarkashi Cloudburst Live: एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की चार टीमें रवाना
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की चार टीमें उत्तरकाशी के धराली के लिए रवाना हो गई हैं. सीएम धामी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
Uttarkashi Cloudburst Live: उत्तरकाशी में एक बार फिर मची तबाही
उत्तरकाशी : देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया है. मंगलवार उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से हर तरफ तबाही मच गई. पहाड़ का मलबा लोगों के घरों में घुस गया.
Zee News डिजिटल में सीनियर सब एडिटर हूं. यूपी और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक समेत अन्य खबरों पर काम करने की जिम्मेदारी है. इससे पहले की बात की जाए तो प्रयागराज (तब इलाहाबाद) से पत्रकारिता की पढ़ाई ... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.