trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02791567
Home >>देहरादून

नामी कंपनी की ब्रांड अंबेसडर तो कभी हाईकोर्ट की वकील... प्रेमजाल में फंसाकर लाखों ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

Udham Singh Nagar: वो कभी खुद को रजनीगंधा जैसी नामी कंपनियों की ब्रांड अंबेसडर बताती तो कभी हाईकोर्ट की वकील, उसका काम था रईस युवकों को सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रेम जाल में फंसाना और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे लाखों की उगाही करना.  

Advertisement
नामी कंपनी की ब्रांड अंबेसडर तो कभी हाईकोर्ट की वकील... प्रेमजाल में फंसाकर लाखों ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jun 08, 2025, 12:07 AM IST
Share

उधम सिंह नगर: सोशल मीडिया पर युवकों को प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठने वाली लुटेरी दुल्हन हिना रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

हाईकोर्ट की वकील बनाया प्रेमजाल में फंसाया
पुलिस ने बताया कि हिना रावत को रुद्रपुर के उदय होटल के पास से गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब रुद्रपुर निवासी दीपक कक्कड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दीपक का आरोप था कि हिना ने खुद को एडवोकेट अंकिता शर्मा बताकर उससे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली.

शादी के कुछ ही समय बाद हिना ने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. उसने दीपक से 30 लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर हत्या या आत्महत्या करने की धमकियां देने लगीं. इस दौरान वह दीपक से पांच लाख रुपये ठगने में कामयाब भी हो गई.

विदेश भागने वाली थी 'लुटेरी दुल्हन'
दीपक को जब हिना की गतिविधियों पर शक हुआ तो उसने उसकी पड़ताल की और हैरान कर देने वाला सच सामने आया. हिना का असली नाम हिना रावत है और वह इससे पहले भी कई युवकों को इसी तरह फंसा चुकी है. पुलिस के अनुसार, हिना का विदेश भागने का प्लान था और इसके लिए उसे बड़ी रकम की जरूरत थी.

हिना की ठगी का तरीका भी बेहद शातिराना है. वह कभी खुद को ब्रांड एंबेसडर, कभी ठेकेदार, तो कभी हाईकोर्ट की वकील बताकर लोगों को धोखा देती है. उसने मेट्रीमोनियल साइट्स पर खुद को अविवाहित दर्शाकर कई लोगों से फर्जी शादियां की हैं.

पुलिस को हिना के पास से कई फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज भी मिले हैं. फिलहाल उसे कोर्ट में पेश किया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: तू ही जमा करेगा बिजली बिल... मामूली बहस में भाई ने भाई की सूजा घोपकर की हत्या, कानपुर में सनसनीखेज वारदात

 

Read More
{}{}