Roorkee Latest News/विनित त्यागी: देश में वक्फ बिल कानून लागू होने के बाद विरोध प्रदर्शन की हलचल देखने को मिली. रुड़की में मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने वक्फ बिल के खिलाफ अपना आक्रोश जताया. प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस फोर्स को जुटाया गया, जिससे मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पूर्व निर्धारित रही.
विरोध प्रदर्शन की रुपरेखा
मुस्लिम सेवा संगठन के कई सदस्यों ने वक्फ बिल लागू करने के खिलाफ जोरदार विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह बिल ‘काला कानून’ है, जो लोकतंत्र में अत्याचार और असमानता को बढ़ावा देगा. मांगों में वक्फ बिल वापस लेने के साथ-साथ लोकतंत्र की रक्षा का भी आग्रह शामिल था.
प्रदर्शन के प्रमुख नेता और मुस्लिम सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि हिंदुस्तान की तारीख में ऐसा कभी नहीं देखा गया कि किसी भी कानून को इस तरह लागू कर, संपूर्ण लोकतंत्र की हत्या की जाए. यह काला कानून, वक्फ एक्ट की तरह पारित किया गया है और आने वाले दिनों में ये सिनकारी सोला बनकर देश में ज्वाल रूप ले लेगी. प्रकाशित बयान में कुरैशी ने जोर देकर कहा कि वे इस कानून का विरोध लगातार जारी रखेंगे और इसके खिलाफ निगरानी बनाए रखेंगे.
प्रशासनिक प्रतिक्रिया
प्रदर्शन की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, आशीष मिश्रा ने मौके पर पुलिस बल के सख्त रुख में राहत की सांस ली. मिश्रा के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें वक्फ बिल के खिलाफ आपत्ति जताई गई. वहीं, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि शासन प्रशासन ने जनता से शासन की अपेक्षा जताई है, और उन्होंने अत्यधिक हंगामा से बचते हुए कार्यवाही करने की कोशिश की है.
बलवीर घुनियाल, गीता रावत को खुशखबरी, धामी सरकार ने 18 नेताओं को सौंपे दायित्व, देखिए लिस्ट