trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02565984
Home >>देहरादून

Mussoorie News: उत्तराखंड कार से जाने वालों सावधान! नए साल के पहले मसूरी में ट्रैफिक का नया एक्शन प्लान

Mussoorie News in Hindi: उत्तराखंड में पर्यटकों की पहली पसंद मसूरी में नए साल के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नया एक्शन प्लान लागू किया गया है. ऐसे में कार से मसूरी जाने वाले टूरिस्ट जरूर ये खबर पढ़ें...

Advertisement
mussoorie best tourist places
mussoorie best tourist places
Zee Media Bureau|Updated: Dec 19, 2024, 07:18 PM IST
Share

Mussoorie Traffic News in Hindi: उत्तराखंड में नए साल के आगमन के साथ पर्यटकों की बाढ़ सी आने वाली है. इसमें होटल-दुकानदार तो खुश हैं, लेकिन पहाड़ी रास्तों में ट्रैफिक जाम बड़ी आफत बन जाता है. खासकर नैनीताल, पहाड़ों की रानी मसूरी जैसे पर्यटन केंद्रों पर ये बड़ी मुसीबत बन जाता है. लिहाजा मसूरी ट्रैफिक पर एक्शन प्लान को लागू करने की तैयारी है. 

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में जिला प्रशासन देहरादून और पुलिस विभाग द्वारा तैयार एक्शन प्लान की समीक्षा की. इसमें शहर के भीतर पर्यटकों के वाहनों का जाम रोकने पर लंबी चर्चा हुई.शटल सर्विस और गोल्फ कार्ट के इस्तेमाल का फैसला हुआ.  शहर के बाहरी इलाकों में 28 सैटेलाइट पार्किंग स्थानों की पहचान की गई, जहां ये बाहरी वाहनों को पार्किंग दी जाएगी.   

एक्शन प्लान के तहत मसूरी में ट्रैफिक की परेशानी देखते हुए नए विकल्पों पर चर्चा की गई, साथ ही पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इस पर भी विचार किया गया. नए एक्शन प्लान के तहत शहर में पार्किंग सिस्टम लागू हो जाने के बाद पर्यटकों को पार्किंग स्थल से होटल-रेस्तरां या अन्य घूमने की जगहों पर जाने के लिए शटल सर्विस और गोल्फ कार्ट मुहैया कराने का निर्णय लिया गया. हाथीपांव पर पार्किंग सिस्टम जल्द पूरी करने का फैसला हुआ ताकि किनक्रेग से पिक्चर पैलेस और गांधी चौक तक यातायात न बिगड़े.

पीक टूरिस्ट सीजन में शटल सर्विस पर ज्यादा जोर देने पर सहमति बनी. स्थानीय रिक्शाचालकों को ट्रेनिंग देने की बात हुई. हाथीपांव बैंड पर किनक्रेग और सैटेलाइट पार्किंग की पहचान की गई है. पुलिस बूथ, शटल बूथ, पार्किंग, लाइटिंग, सुरक्षा को बेहतर बनाने का निर्णय हुआ.स्थानीय टैक्सी सर्विस से पर्यटकों को किसी भी तरह से असुविधा न हो, इसके लिए उनसे संवाद करने की बात तय हुई.

उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Dehradun Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर  

Read More
{}{}