trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02746400
Home >>देहरादून

Operation Sindoor:बेटियों के सिंदूर से खेलने वालों...आतंकियों को उत्तराखंड के सीएम धामी और पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने दी चेतावनी

Reaction on Operation Sindoor: पहलगाम हमले के 15वें दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया. उत्तराखंड के सीएम धामी समेत कई नेताओं के इस ऑपरेशन पर अपने रिएक्शन दिए. पढ़िए क्या बोले नेता...

Advertisement
Operation Sindoor
Operation Sindoor
Pooja Singh|Updated: May 07, 2025, 12:01 PM IST
Share

Reaction on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान और POK के आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई कर दी. सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया, जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत समेत कई नेताओं ने इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों के इस अदम्य साहस और वीरता पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सेना को बधाई दी है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘जय हिंद.. जय हिंद की सेना!’ 

क्या बोले सीएम पुष्कर धामी?
इसके आगे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, 'आतंकवाद पर इस कमर तोड़ कार्रवाई से हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर पूरे देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत द्वारा आतंकवाद पर किया गया यह हमला न सिर्फ पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हुई हत्या का प्रतिशोध है, अपितु यह इस बात का भी परिचायक है कि कोई भी अगर हमारे देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा, तो भारत उसे उसके घर में घुसकर जवाब देने में सक्षम है.'

भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस सैन्य कार्रवाई को देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान का प्रतीक बताते हुए उन्होंने भारतीय सेना को सलाम किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने भारतीय सेना के साहस की जमकर प्रशंसा की और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के रुख को सराहा.

पूर्व मुख्यमंत्री की आतंकियों को चेतावनी
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'इंडिया जिंदाबाद, हमारी एकता जिंदाबाद'. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अगर कोई भारत की ओर आंख उठाएगा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना ने यह संदेश दिया है कि भारत की बेटियों के सिंदूर से खेलने वालों को अब छोड़ा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: हमें सेना पर गर्व... Pok में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद शुभम द्विवेदी के पिता ने कही ये बड़ी बात...

Read More
{}{}