kedarnath dham helicopter crash: रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हुआ है. केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर क्रैश में सात लोगों की मौत हो गई है. खराब मौसम के चलते गौरीकुंड़ और त्रिजुगीनारायण मार्ग के बीच में हादसा हुआ है. आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है हेलिकॉप्टर. हेलिकॉप्टर में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है. गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी. केदारनाथ हेली सेवा फिलहाल रोकी गई है.
सीएम धामी ने हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम धामी ने हादसे पर सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि हेली सेवा के लिए सख्त निर्देश बनें. हेलिकॉप्टर की पूरी तरह से तकनीक जांच की जाए. मौसम की जानकारी लेना अनिवार्य करें. मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि हेली सेवा सुरक्षित और पारदर्शी हो. उच्चस्तरीय कमेटी इसकी जांच करे. हादसे पर सीएम धामी ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरीकुंड ऊंचाइयों के पास घास संग्रह करने वाली महिलाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदिग्ध धुआं देखा गया है. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को रवाना किया गया है.
रुद्रप्रयाग हादसा हेलिकॉप्ट में सवार लोगों के नाम 1-कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान -पायलट (जयपुर) 2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ 3.विनोद देवी निवासी उत्तरप्रदेश उम्र 66 4.तृष्टि सिंह उत्तरप्रदेश उम्र 19 वर्ष 5.राजकुमार सुरेश जायसवाल निवासी गुजरात उम्र 41 वर्ष 6.श्रद्धा राजकुमार राजकुमार जायसवाल निवासी महाराष्ट्र 7.काशी निवासी महाराष्ट्र बालिका उम्र 02 वर्ष
सुबह हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब आर्यन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में अचानक क्रैश हो गया. शुरुआती रिपोर्ट्स में खराब मौसम को इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि की है. शवों के बुरी तरह से जले होने की जानकारी है. मिली जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है. एसडीआरएफ की टीम अभी मौके पर पहुंच रही है.
उत्तराखंड मे हुए हेलिकापटर क्रैश मे बिजनौर की नानी विनोद देवी और धेवती तुष्टि की दर्दनाक मौत
केदारनाथ में रविवार की तड़के जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें नगीना के एक वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी व नातिन भी सवार थ. सूचना मिलने के बाद घबराए परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. स्टेशन के सामने धामपुर मार्ग पर रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह एडवोकेट शुक्रवार को अपनी पत्नी विनोद देवी उम्र 67 वर्ष, नातिन तरष्टि रानी उम्र 15 वर्ष, पौत्र ईशान उम्र 15 वर्ष व गौरांश उम्र 12 वर्ष के साथ केदारनाथ की यात्रा पर गए थे. परिजनों के अनुसार रविवार की तड़के करीब पांच बजे धर्मपाल सिंह की पत्नी विनोद देवी व नातिन तरष्टि रानी हेलीकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ के लिए उड़ गए थे. धर्मपाल सिंह को बाद में हेलीकॉप्टर के साथ शेष सदस्यों के साथ जाना था. इससे पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश होने की दुखद सूचना आई. सूचना मिलने के बाद परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर कहा, "आज एक दुखद समाचार मिला. आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर जो हेलीकॉप्टर ऑपरेटर है, उसने सुबह करीब 5-5:20 बजे केदारनाथ से उड़ान भरी थी। इसे गुप्तकाशी जाना था लेकिन यह रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा गौरीकुंड के पास एक बुग्याल में हुआ। यह जगह 7 किलोमीटर का ट्रैकिंग रूट है.NDRF, SDRF की टीमें वहां भेजी गई हैं... स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है। पायलट समेत 6 लोग थे, 4 वयस्क, एक बच्चा, एक पायलट और एक BKTC कर्मचारी भी इसमें सवार थे..."
पहले भी हो चुके हैं हेलिकॉप्टर क्रैश
बता दें कि इस बार के चारधाम यात्रा के दौरान अलग-अलग धामों पर कई बार हेलिकॉप्टर क्रैश हुए हैं. साथ ही कई बार हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.अभी हाल ही में बीच सड़क पर हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई गई थी. वहीं चारधाम यात्रा की शुरुआत में भी एक बार हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले, उत्तरकाशी जिले में आठ मई की सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट समेत छह लोगों के मौत हो गई थी.