trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820492
Home >>देहरादून

आराम से आओ... PCS परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों ने पार की उफनती नदी, खतरनाक रास्ते का वीडियो देख कांप उठे लोग!

Rudraprayag Latest News: रुद्रप्रयाग से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो अभ्यर्थी पीसीएस परीक्षा देने के लिए बाजी लगाकर एक उफनते नदी को पार करते दिख रहे हैं. इस खतरनाक रास्ते का वीडियो देख लोग कांप उठे. 

Advertisement
two youths braving  swollen river
two youths braving swollen river
Zee Media Bureau|Updated: Jun 29, 2025, 06:20 PM IST
Share

Rudraprayag Hindi News/हरेन्द्र नेगी: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रुद्रप्रयाग जनपद से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक जान की बाजी लगाकर एक उफनते नदी को पार करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र जा रहे थे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक एक भयंकर बहाव वाले नाले को बड़ी मुश्किल से पार कर रहे हैं, जबकि कोई व्यक्ति उनका वीडियो बनाते हुए उन्हें सावधानी से चलने की हिदायत दे रहा है. वह कहता सुनाई देता है, "आराम से आना, कहीं नीचे मत गिर जाना, आज इनकी पीसीएस की परीक्षा है."

बताया जा रहा है कि यह वीडियो रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के आसपास का है. इस वीडियो ने राज्य में व्यवस्था और हालात पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक वायरल वीडियो ने दिखाया कि कैसे छात्र जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं. यह नजारा न सिर्फ छात्रों की दुश्वारियों को दर्शाता है, बल्कि प्रशासन के लिए एक चेतावनी भी है. परीक्षा केंद्र निर्धारित करने से पहले भौगोलिक और मौसमी परिस्थितियों का गहन अध्ययन आवश्यक है. सरकार को अब बुनियादी ढांचे पर प्राथमिकता से काम करना होगा.

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, तो कहीं पहाड़ दरक रहे हैं. कई स्थानों पर भारी भरकम बोल्डर गांवों की ओर लुढ़कते देखे गए हैं. अगर ये चट्टानें घरों पर गिरतीं, तो बड़ा हादसा हो सकता था. कई सड़क मार्ग बाधित हैं, पुल बह गए हैं और आवागमन पूरी तरह ठप है. पानी की पाइप लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराया है.

और पढे़ं: 

उत्तराखंड के इस गांव को कुदरत की बड़ी सजा! कहानी जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Read More
{}{}