trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02868726
Home >>देहरादून

उत्तरकाशी त्रासदी: आर्मी के 8-10 जवान भी लापता, लेकिन सेना ने पेश की अदम्य साहस की मिसाल, विपरीत हालात में पूरे दमखम से रेस्क्यू जारी

Uttarkashi Cloud Burst News: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से हुई त्रासदी में सेना के 8-10 जवान भी लापता बताए जा रहे हैं लेकिन फिर भी सैनिकों ने हिम्मत नहीं हारी है वो पूरे दमखम से आम लोग और अपने साथियों के रेस्क्यू में जुटे हैं. 

Advertisement
उत्तरकाशी त्रासदी: आर्मी के 8-10 जवान भी लापता, लेकिन सेना ने पेश की अदम्य साहस की मिसाल, विपरीत हालात में पूरे दमखम से रेस्क्यू जारी
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Aug 05, 2025, 09:24 PM IST
Share

Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की भीषण घटना के बीच एक और चिंताजनक खबर सामने आई है. नीचले हर्षिल क्षेत्र में सेना के एक कैंप से 8 से 10 जवान लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि, अपने साथियों के लापता होने के बावजूद भारतीय सेना के जवान युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्यों में डटे हुए हैं.

लापता जवानों की तलाश जारी
सेना के अधिकारियों ने बताया कि लापता जवानों की खोज के लिए विशेष टीमें सक्रिय हैं,वहीं दूसरी ओर बाकी सैन्य दल स्थानीय प्रशासन, SDRF और ITBP के साथ मिलकर प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे हैं. सेना का यह साहस और समर्पण, विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य को सर्वोच्च मानने का प्रतीक है.

वायुसेना के हेलिकॉप्टर राहत कार्य के लिए तैयार
इधर, भारतीय वायुसेना भी राहत कार्यों में मदद के लिए पूरी तरह तैयार है. वायुसेना अधिकारियों के मुताबिक, चंडीगढ़ एयरबेस पर चिनूक, Mi-17 V5, चीता और ALH हेलिकॉप्टरों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. इन हेलिकॉप्टरों में आवश्यक उपकरण और राहत सामग्री पहले से लोड की जा चुकी है.

खराब मौसम बना बाधा
हालांकि, खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाए हैं. जैसे ही मौसम साफ होगा, ये हेलिकॉप्टर तुरंत उत्तरकाशी के प्रभावित इलाकों के लिए रवाना कर दिए जाएंगे.

अब भी जारी है संकट की घड़ी
उत्तरकाशी के धराली गांव और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश, मलबा और जलप्रलय ने भारी तबाही मचाई है। दर्जनों लोग लापता हैं और हजारों की जिंदगी खतरे में है. इस बीच सेना और वायुसेना का यह तालमेल, भारत की आपदा प्रबंधन क्षमता और मानवीय सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण पेश कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: बादल फटे, गांव बहा, सवाल वहीं.... कब मिलेगा Cloudburst से पहले अलर्ट? क्यों नहीं लग पाता बादल फटने का पूर्वानुमान?

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी में जहां फटा बादल, वहां कल तक था जन्नत सा नजारा, तस्वीरें देख यकीन नहीं होगा

Read More
{}{}