trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02873959
Home >>देहरादून

धराली में मची तबाही में संभल के दो युवक लापता, डेढ़ महीने पहले मजदूरी करने पहुंचे थे उत्‍तरकाशी

Sambhal News: हर्षिल घाटी में बादल फटने के बाद मची तबाही में पांच लोगों की जान चली गई है. सैकड़ों लोग अभी भी लापता है. इस बीच संभल से भी दो युवकों के लापता होने की खबर आई है. परिजनों बच्‍चों को तलाशने उत्‍तरकाशी पहुंच रहे हैं. 

Advertisement
Dharali Disaster
Dharali Disaster
Zee Media Bureau|Updated: Aug 09, 2025, 06:03 PM IST
Share

सुनील सिंह/संभल: उत्तरकाशी में धराली में बादल फटने से मची तबाही में संभल के 2 युवक भी लापता हैं. लापता दोनों युवक धराली के एक होटल में वेल्डिंग का काम करने गए थे. लापता युवकों की 3 अगस्त को आखिरी बार फोन पर परिजनों से बात हुई थी. लापता युवकों के परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उनकी तलाश की गुहार लगाई है. लापता युवकों के परिजनों का दावा है कि संभल से 3 युवक मजदूरी के लिए गए थे, 1 युवक वापस लौट आया, लेकिन 2 युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. 

संभल के दो युवक लापता 
उत्तरकाशी के धराली आपदा में लापता हुए युवक संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव रुकनुद्दीन सराय के रहने वाले हैं. मोहम्मद आरिफ का 18 वर्षीय बेटा सलमान डेढ़ महीने पहले वेल्डिंग का काम करने के लिए उत्तराखंड गया था. उत्तरकाशी की धारली में बादल फटने के दौरान पहाड़ी पर वेल्डिंग का काम कर रहा था. घटना के बाद से उसका कोई सुराग नहीं है. गांव के तीन युवक थे. तीनों लापता हो गए थे लेकिन एक युवक अदनान मिल गया. 

दो युवकों का कुछ पता नहीं 
ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी सलमान और फुरकान का कुछ पता नहीं चल सका है. परिवार के लोग दोनों युवकों के लापता होने के बाद परेशान हैं. उन्होंने लिखित में थाना पुलिस को अपनी शिकायत दी है. दोनों एक को ढूंढने के लिए परिवार एवं अन्य कुछ ग्रामीण के घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं. पिता आरिफ ने बताया कि हादसे से पहले बेटे से फोन पर बात हुई थी. उसके बाद बात नहीं हो पाई. बता दें कि पांच अगस्‍त को उत्‍तरकाशी के हर्षिल घाटी पर बादल फटने के बाद धराली में तबाही मच गई थी. इस आपदा में पांच लोगों के मौत की खबर है. 

यह भी पढ़ें : पहाड़ टूट रहा, हम जंगल की ओर भाग रहे... 5 दिन से पत्नी और बच्चे की तलाश में भटक रहे विमल कुमार, जिंदगियों की उम्मीदें धुंधली

यह भी पढ़ें :​ क्षाबंधन से पहले आई सबसे भावुक तस्वीर: सीएम धामी को देख भावुक हुई गुजराती महिला, दुपट्टे की चीर से बांधी राखी, रेस्क्यू के लिए किया धन्यवाद

Read More
{}{}