trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02859089
Home >>देहरादून

उत्‍तराखंड का अनोखा गांव, 23 साल बाद पहली बार म‍िलेगा प्रधान, पंचायत चुनाव में बना रिकॉर्ड

Uttarakhand panchayat election 2025: उत्‍तराखंड पंचायत चुनाव के लिए मतदान संपन्‍न हो गया है. अब 31 जुलाई को नतीजे आ जाएंगे. दूसरे चरण के मतदान के दिन सुकून देने वाली खबर सामने आई है. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jul 28, 2025, 11:43 PM IST
Share

अमित कंडियाल/ऋषिकेश: उत्‍तराखंड में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में सुकून देने वाली खबर सामने आई. 23 साल बाद 7 गांव के लोगों ने पंचायत चुनाव में मतदान किया. 7 गांवों के करीब 3800 मतदाताओं को पहली बार पंचायत चुनाव में वोट करने का मौका मिला तो खुशी से उनके चेहरे ख‍िल उठे. 

पहली बार पंचायत चुनाव में किया मतदान 
दरअसल, पंचायत चुनाव में ऋषिकेश के निकट टिहरी से विस्थापित हो कर बसे 7 गांव के 3800 मतदाताओं को पहली बार गांव की सरकार यानि छोटी सरकार चुनने का मौका मिला. 23 साल बाद पंचायत चुनाव में वोट डालने से ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए. विस्थापन होने के बाद पहली बार सैकड़ों परिवारों को अपने गांव का प्रतिनिधित्व करने वाला प्रधान मिलेगा. अब ग्रामीणों को भविष्य में जन्म-मृत्यु प्रमाण सहित अन्य तमाम प्रकार की मूलभूत सुविधाएं के लिए 2-4 नहीं होना पड़ेगा, बल्कि आसानी से सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिल पाएगा. 

22 साल तक लगातार प्रदर्शन करते रहे
टिहरी से विस्थापित होकर ऋषिकेश के निकट विस्थापन हुए 7 गांव के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित करने के लिए 22 साल तक लगातार धरने प्रदर्शन किया और अपनी मांग को लेकर कई बार सरकार के दरवाजे भी खटखटाए, आखिरकार ग्रामीणों के धरने प्रदर्शन और सड़क से संसद तक की गई मांग रंग लाई और सरकार ने विस्थापित हुए इन 7 गांव के विस्थापित ग्रामीणों के विस्थापित क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित कर ग्राम सभा का गठन कर दिया. इसे सिराई ग्राम पंचायत का नाम मिला. इस ग्राम पंचायत में 3800 मतदाता बनाए गए. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में 90 % मतदान हुआ. 

यह भी पढ़ें : उत्‍तराखंड में दूसरे चरण का मतदान खत्‍म, 31 जुलाई को 14751 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का होगा फैसला

 

Read More
{}{}