Uttarakhand BJP President News: बीजेपी जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष का ऐलान हो चुका है. अब उत्तराखंड को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की तैयारी तेज हो गई है. जल्द भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया होगी. आइये जानते हैं उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कौन कौन नाम हैं?.
निर्वाचक मंडल तैयार
आपको बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी समय से कवायद चल रही है. जल्द ही में प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को एक बार फिर से चुनाव की प्रक्रिया से गुजरना है. निर्वाचक मंडल तैयार कर लिया गया है. करीब 160 निर्वाचक मंडल के सदस्य हैं जो नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी का क्या कहना?
भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा. सभी तरह का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. उनका कहना है कि हाल की पहलगाम की घटना के बाद कार्यक्रम स्थापित हो गए थे. मगर एक बार फिर से चुनाव की प्रक्रिया को जल्द शुरू होगी. बीजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिस तरह से प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बयान दिया है. ऐसे में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कौन?
सूत्रों की मानें तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, भाजपा विधायक खजान दास समेत कई अन्य नामों को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष पद की कुर्सी किसे मिलेगी इसकी तस्वीर चुनाव के बाद ही साफ हो पाएगी.
लैब अटेंडेंट परीक्षा में बड़ा नकल कांड, 17 अभ्यर्थी और एक 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार
उत्तराखंड आना होगा महंगा, बाहरी वाहनों का एंट्री करते ही खुद ही कट जायेगा चार्ज