trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02815707
Home >>देहरादून

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चार अहम प्रस्तावों को मंजूरी, मानसून सत्र से लेकर विशेष शिक्षक नियमावली तक लिए गए बड़े फैसले

Uttarakhand Cabinet Meeting:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई. करीब पौने दो घंटे चली इस बैठक में मंत्रिमंडल ने चार प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी. आइए जानते हैं इन प्रस्तावों के बारे में...  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jun 25, 2025, 03:41 PM IST
Share

Uttarakhand Cabinet Meeting Today:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज 25 जून को संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक राज्य के भविष्य के लिए कई मायनों में अहम साबित हुई. करीब पौने दो घंटे तक चली इस बैठक में सरकार ने चार महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी देकर राज्य के विकास और सुशासन की दिशा में एक और ठोस कदम बढ़ाया.

कैबिनेट बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:
1. मानसून सत्र को लेकर बड़ा फैसला
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को आहूत किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. सत्र की तिथि और स्थान तय करने का अधिकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया.

2. विशेष शिक्षक सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी
उत्तराखंड विशेष शिक्षक सेवा नियमावली 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इस नियमावली के अंतर्गत 135 पदों का सृजन किया गया है, जिससे राज्य में विशेष शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

3. एकल मंत्रिमंडलीय समिति की रिपोर्ट पेश
पंचायती राज विभाग से संबंधित एकल मंत्रिमंडलीय समिति ने अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत की.

4. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तृतीय चरण को लेकर निर्णय
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तीसरे चरण के प्रारंभ की दशा में कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पंचायती राज विभाग को अधिकृत किया गया है.

और पढे़ं: उत्तराखंड पंचायत चुनाव को 'सेमीफाइनल' क्यों नहीं मान रही कांग्रेस? कहीं ये 3 वजह तो नहीं
 

Read More
{}{}