trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02472133
Home >>देहरादून

Uttarakhand Landslide News: चमोली बाईपास में भारी भूस्खलन, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

Chamoli Landslide News: चमोली में हेलंग मारवाड़ी बाईपास में भारी भूस्खलन हुआ, सड़क निर्माण में लगे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई.

Advertisement
Uttarakhand News
Uttarakhand News
Rahul Mishra|Updated: Oct 14, 2024, 04:53 PM IST
Share

Uttarakhand Landslide News: चमोली जिले के जोशीमठ के पास निर्माणाधीन हेलंग मारवाड़ी बाईपास में भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. 

बाईपास निर्माण में लगे दर्जनों मजदूर अपने कार्य में व्यस्त थे. अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरककर नीचे गिर गया. गनीमत यह रही कि मजदूर समय रहते स्थिति को भांप गए और सभी ने भागकर अपनी जान बचा ली. भूस्खलन के कारण एक मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक दर्जन से अधिक हरे पेड़ पूरी तरह से नष्ट हो गए.

यह 5 किलोमीटर लंबा हेलंग मारवाड़ी बाईपास जोशीमठ नगर से 12 किलोमीटर पहले निर्माणाधीन है. इस सड़क का निर्माण कर रही एजेंसी द्वारा किए जा रहे ब्लास्टिंग के कारण आसपास की पहाड़ियों में लगातार भूकटाव हो रहा है. यही कारण है कि बाईपास निर्माण क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण एजेंसी गुपचुप तरीके से ब्लास्टिंग कर रही है, जिससे न केवल हेलंग बल्कि जोशीमठ नगर भी खतरे में है.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की ब्लास्टिंग से पहाड़ियां कमजोर हो जाती हैं और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इससे इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस स्थिति को नियंत्रण में नहीं लिया गया, तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं.

यहां देखे विडीयो: Uttarakhand Landslide Viral Video: चमोली में अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

उत्तराखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें ! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News और पाएं Dehradun Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}