trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02855432
Home >>देहरादून

सीएम धामी का बड़ा ऐलान, उत्‍तराखंड सरकार ने परमवीर चक्र विजेताओं को दिया बड़ा तोहफा

Uttarakhand News:  उत्‍तराखंड के सीएम धामी ने खटीमा में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि बढ़ाने की घोषणा की थी. अब सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. 

Advertisement
Pushkar Singh Dhami
Pushkar Singh Dhami
Zee Media Bureau|Updated: Jul 25, 2025, 11:06 PM IST
Share

Uttarakhand News: उत्‍तराखंड में परमवीर चक्र विजेताओं को धामी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. कारगिल विजय दिवस से पहले उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम धामी ने परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली राशि बढ़ा दी है. अब उन्‍हें डेढ़ करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही सालाना अनुदान राशि के रूप में तीन लाख रुपये मिलते रहेंगे. 

सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान 
उत्‍तराखंड मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने कारग‍िल विजय दिवस से एक दिन पहले सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सैनिकों को बड़ा तोहफा दिया. परमवीर चक्र विजेताओं को अब मिलने वाली अनुग्रह राशि डेढ़ करोड़ रुपये कर दी गई है. अभी तक यह राशि ₹50 लाख थी. इसके अलावा उन्हें वार्षिक अनुदान राशि के रूप में तीन लाख रुपये मिलते रहेंगे. 

सैनिकों की वीरता और बलिदान का सम्‍मान करें 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों के शौर्य, साहस और बलिदान के कारण सुरक्षित हैं. ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह सैनिकों की वीरता, समर्पण और बलिदान का सम्मान करें. उत्तराखण्ड न केवल देवभूमि है, बल्कि वीरभूमि भी है, जिसने देश को अनेक वीर सैनिक दिए हैं. 

सैनिक का जीवन सेवा की मिसाल होता है 
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सैनिक और उसके परिवार का जीवन अनुशासन, त्याग और सेवा की मिसाल होता है. राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर ठोस और प्रभावी निर्णय ले रही है. 

सैनिक सम्‍मान समारोह में सीएम ने किया था ऐलान 
मुख्यमंत्री ने खटीमा में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि बढ़ाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री के पिता स्वर्गीय सूबेदार श्री शेर सिंह धामी की पुण्यतिथि के मौके पर यह समारोह आयोजित किया गया था. सैनिक कल्याण विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने अनुमोदन दे दिया है. 

पहले 30 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती थी 
बता दें कि जून 2022 से पहले परमवीर चक्र विजेता को मिलने वाली अनुग्रह राशि ₹30 लाख थी. कैबिनेट ने 10 जून 2022 को इस राशि को बढ़ाकर ₹50 लाख करने का निर्णय लिया. इसके बाद, 14 जुलाई 2022 को इस संबंध में शासनादेश भी जारी हो गया. अब मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एकमुश्त धनराशि को ₹50 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्‍म, सीएम धामी के गृहक्षेत्र खटीमा में बंपर वोटिंग

यह भी पढ़ें :  Uttarakhand Weather Update: पंचायत चुनाव में खलल डालेगा मॉनसून? नैनीताल-बागेश्वर में जमकर होगी बारिश, जानें उत्तराखंड के मौसम का ताजा हाल

Read More
{}{}