Uttarakhand Hindi News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निर्देश दिया है कि प्रदेश में जारी होने वाली सभी सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं और शिलान्यास शिलाओं में अब तिथि और वर्ष के साथ-साथ विक्रम संवत एवं हिंदू माह (जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का भी उल्लेख किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि सामान्य प्रशासन विभाग आवश्यक आदेश तत्काल जारी करे, ताकि भविष्य में सभी सरकारी दस्तावेजों और स्मारकों में पारंपरिक भारतीय समय-गणना को भी स्थान दिया जा सके.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है. इसे सरकारी दस्तावेजों में शामिल करने से हमारी गौरवशाली परंपरा को सम्मान मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों को भी इसके महत्व की जानकारी होगी. सरकार के इस निर्णय को भारतीय कालगणना और परंपराओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.