trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02871600
Home >>देहरादून

धराली में पीड़‍ितों की सहायता के लिए सीएम धामी का बड़ा ऐलान, IAS एसोसिएशन का भी म‍िला साथ

Uttarkashi Cloudburst Flood: धराली में आई भीषण तबाही के बाद पीड़‍ितों की मदद के लिए उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी की तरफ से खास पहल की गई है. उनका साथ उत्‍तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने भी दिया है.   

Advertisement
Pushkar Singh Dhami
Pushkar Singh Dhami
Zee Media Bureau|Updated: Aug 07, 2025, 11:27 PM IST
Share

Uttarkashi Cloudburst Flood: उत्‍तरकाशी के धराली में आई तबाही के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. इस बीच उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए सीएम धामी अपना एक माह का वेतन देने को फैसला किया है. मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है और इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए. 

सीएम धामी का बड़ा ऐलान 
सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से भी अपील है कि वे अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में सहयोग करें. मुख्यमंत्री धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं. प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के निर्देश दे चुके हैं. अब उन्‍होंने अपना एक माह का वेतन प्रभावित लोगों की सहायता के लिए दे दिया है. 

उत्‍तराखंड आईएएस एसोसिएशन भी देगा एक महीने का वेतन 
वहीं, उत्‍तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने भी आपदा पीड़‍ितों की सहायता के लिए एक दिन का वेतन दान कर दिया है. ये राशि मुख्‍यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी. दिलीप जावलकर ने बताया कि एसोसिएशन ने उत्‍तरकाशी के धराली में आई आपदा को लेकर हर संभव मदद करने को तैयार है. उन्‍होंने कहा कि एक महीने का वेतन पीड़‍ितों की सहायता के लिए देने का फैसला किया गया है. यह निर्णय आपदा पीड़‍ितों के प्रति मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व का प्रतीक है. 

हर्षिल घाटी में बादल फटने के बाद मची तबाही 
बता दें कि धराली के हर्षिल घाटी में बादल फटने के बाद भारी तबाही मच गई थी. धराली बाजार पूरी तरह से मलबे में दब गया है. अब तक पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है. 100 से ज्‍यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. धराली में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना, एनडीआरएफ की टीमें जुटीं हैं. 

यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी त्रासदी: केंद्र और राज्य ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी पूरी ताकत, हालात का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी

यह भी पढ़ें :  Uttarkashi Cloud Burst: धराली आपदा के तीसरे दिन एयरफोर्स ने मोर्चा संभाला, सीएम धामी ने की बचाए गए लोगों से मुलाकात

Read More
{}{}