trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02514850
Home >>देहरादून

देहरादून को मिलेगी रिंग रोड की सौगात, ऋषिकेश-हरिद्वार जैसे शहरों को भी मिलेगी रफ्तार

Uttarakhand News: नेपाली फार्म से ऋषिकेश बाइपास बनने से गढ़वाल, कुमाऊं के साथ साथ चार धाम यात्रियों को सुविधा होगी. 52 किलोमीटर लंबे नए रिंगरोड से बड़े शहरों के बीच यातायात बेहतर होगा और टूरिस्ट को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. 

Advertisement
ring road
ring road
Subodh Anand Gargya|Updated: Nov 20, 2024, 03:07 PM IST
Share

Dehradun Latest News Hindi: देवभूमि उत्तराखंड को विकास की एक नई सौगात मिलने जा रही है. अब सूबे की राजधानी देहरादून में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. यह रिंग रोड 52 किमी लंबी होगी. फिलहाल इसे हकीकत बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इस दिशा में केंद्र का कहना कि एक्सप्रेसवे के साथ ही उत्तराखंड के सभी राजमार्गों को दुरुस्त किया जाएगा.

उत्तराखंड में कनेक्टिविटी बेहतर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए इस दिशा में काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ ही केंद्र सरकार राज्य के सभी राजमार्गों की मरम्मत का काम करेगी. वहीं उत्तराखंड के शहरों में रिंग रोड बनाने पर काम किया जाएगा.

मामले में बताया गया है कि देहरादून में 52 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के लिए वन विभाग से एनओसी लेने का काम किया जा रहा है. एक बार वन विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद रोड बनाने का काम किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश सहित राज्य के अन्य शहरों में बाईपास से जुड़ी दिक्कतें भी दूर होंगी.

विकास कार्यों की बात की जाए तो देहरादून से टिहरी झील तक आवाजाही को बढ़िया बनाने के लिए सुरंग के सर्वे का काम पूरा हो चुका है.आगे डीपीआर बनेगा.

यह भी पढ़ें- 100 साल का संघर्ष और दर्जनों कुर्बानी, जानें उत्तराखंड को कैसे मिला अलग राज्य का दर्जा

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Uttarakhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}