Uttarakhand News : देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन साल पूरे होने पर कार्यक्रम के दौरान बाल भिक्षावृति निवारण प्रयास के अन्तर्गत इंटेन्सिव केयर सेंटर साधूराम इण्टर कॉलेज देहरादून में प्रवेशरत शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े 13 बच्चों को सम्मानित किया गया. लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के तहत अधिग्रहित की गई भूमि के भू स्वामियों को अनुग्रह अनुदान के रूप में कुल 10 करोड़ की धनराशि वितरित की गई. अटल आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने चेक और चाबी सौंपी. राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया और सराहनीय कार्य करने वालों को पत्र भी प्रदान किए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन घोषणा की. उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए और ट्रेनिंग का मंच उपलब्ध कराया जाएगा. उपबंध कर्मियों को नियमित करने के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी. प्रदेश में 10 करोड़ रुपये के काम स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे. शीतकालीन यात्रा के लिए अपना सुझाव देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन है.
कार्यक्रम के दौरान सरकार के 3 साल पूरे होने पर कलाकारों द्वारा राज्य की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सरकार के 3 साल पूरे होने पर कनक चौक से परेड ग्राउंड तक रोड शो में प्रतिभाग किया और विभिन्न स्टॉल का अवलोकन भी किया.
सभी जिलों में हुए कार्यक्रम
सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सभी जनपदों में सजीव प्रसारण किया गया. जनपदों और ब्लॉक स्तर तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविरों और शिविरों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का लाभान्वित किया गया. प्रभारी मंत्रियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बतौर मुख्य अतिथि जनपद स्तरीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया.
कार्यक्रम में उपस्थित जनता
इस अवसर पर देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री विनोद चमोली, श्री मुन्ना सिंह चौहान, श्रीमती सविता कपूर, मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, भाजपा के महानगर देहरादून अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के.सुधांशु,श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, डीजीपी श्री दीपम सेठ, जनप्रतिनिधिगण, शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी, एसएसपी देहरादून श्री अजय सिंह एवं बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी.
यह भी पढ़ें - यूपी-उत्तराखंड को नई ट्रेन का तोहफा, गाजियाबाद, बरेली-मुरादाबाद समेत 20 बड़े रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी